Bhopal News: शारिक मछली के भतीजे पर अब छेड़छाड़ की एफआईआर

Share

Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने जिला अदालत में पेश किया, पुलिस रिमांड लेने के लिए आज महिला थाना अदालत में कर सकती है आवेदन

Bhopal News
महिला थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य शारिक अहमद उर्फ मछली के भतीजे यासीन अहमद पर अब छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज हुआ है। यह प्रकरण भोपाल (Bhopal News) शहर की महिला थाना पुलिस ने दर्ज किया है। इससे पहले बुधवार को क्राइम ब्रांच ने रिमांड समाप्त होने पर उसे जिला अदालत में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में 01 अगस्त तक जेल भेज दिया गया है।

चैट से संबंधित स्क्रीन शॉट पेश किए

महिला थाना (Mahila Thana) पुलिस के अनुसार बुधवारा (Budhwara) निवासी यासीन अहमद (Tasin Ahemad) के खिलाफ पीछा करके छेड़छाड़ करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। वह 22 वर्षीय हिंदू युवती को मई, 2025 से परेशान कर रहा था। वह उसको व्हाट्स एप पर मैसेज भेजता था। वह कहता था कि एक बार वह उससे अकेले में मुलाकात करें। इसके अलावा वह उसको नशे का सामान उपलब्ध कराने का झांसा देता था। पीड़िता ने पुलिस को उसके चैट से संबंधित स्क्रीन शॉट भी पेश किए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक मुस्लिम महिला ने यासीन अहमद के खिलाफ महिला थाने में ही उसके नाबालिग होने के दौरान बलात्कार करने का प्रकरण दर्ज कराया है। इधर, अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस ने भी यासीन अहमद के खिलाफ 29 जुलाई को फर्जी तरीके से विधानसभा में प्रवेश करने का पास अपने वाहन पर लगाने का प्रकरण दर्ज किया था। इस प्रकरण में भी उसकी गिरफ्तारी होना बाकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आंगनबाड़ी का ताला तोड़कर चोरी

शारिक बोला मुझे वक्फ बिल का समर्थन करने पर सजा मिली

उधर, क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में मौजूद शाहवर अहमद (Shahwar Ahemad) से पूछताछ की जा रही है। उसे 03 अगस्त को अदालत में पेश किया जाना है। उसको क्राइम ब्रांच की टीम राजस्थान (Rajasthan) भी ले गई थी। आरोपी शाहवर अहमद से एमडी ड्रग्स (MD Drugs) मामले में शिकंजा कसा गया है। पुलिस (Bhopal News) सूत्रों ने बताया कि शाहवर अहमद ने जो खुलासे किए हैं उसके बाद कुछ नई गिरफ्तारियां भी होना तय है। वहीं विवादों में चल रहे शारिक अहमद (Shariq Ahemad) ने वीडियो (Video) बयान जारी किया है। उसने कहा कि मेरा परिवार पांच दशक से भाजपा (BJP) की सेवा करते आया है। मेरे परिवार ने वक्फ बिल (Waqf Bill) का समर्थन किया था। भोपाल में मेरे परिवार ने समर्थन किया था। इसके बाद से ही मेरे परिवार को किसी न किसी मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है। टीआईटी कॉलेज (TIT College) के लव जिहाद में भी फंसाने की कोशिश हुई थी। मुझे क्लीन चिट मिली। इसके बाद लैंड जिहाद के आरोप लगाए गए। ड्रग्स मामले में फंसाने की सूचना जानकारी मिल गई थी। इस कारण एक महीने पहले ही आवेदन दे दिया था। मैं कभी पार्टी में नहीं गया। मुझे ड्रग्स के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।

भाजपा की गुटबाजी का शिकार बना

शारिक अहमद ने बताया कि एक युवती ने मुझे फंसाने आवेदन दिया है। एक युवक दिव्यांशु अहिरवार (Divyanshu Ahirwar) की मदद से साजिश की जा रही है। उसने कहा कि कांग्रेस नेता प्रकाश चौकसे (Congress Leader Prakash Chauksey) फंसाना चाहता है। उससे 2012 में विवाद हुआ था। शारिक अहमद ने आरोप लगाया है कि चौकसे का सहयोग हामिद मियां (Hamid Miya), अनीस मौलाना (Anis Maulana) और मुन्नवर अंसारी (Munnawar Ansari) का सहयोग लेकर षडयंत्र किया जा रहा है। इन सभी को भाजपा के गुटबाजी के चलते मुझे निशाना बनाया जा रहा है। पांच महीने से मेरा पूरा परिवार परेशान चल रहा है। उसने पुलिस और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। शारिक अहमद ने आरोप लगाया कि मीडिया झूठे आरोपों पर मुझे बदनाम कर रहा है। मोहम्मद निसार (Mohammed Nisar) के आरोपों पर वह बोला कि उसकी शिकायत पहले ही फर्जी पाई गई थी। लेकिन, उसको फिर तरजीह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: सीएम, होम मिनिस्टर और डीजीपी सचिवालय से ज्यादा कमिश्नरेट का पॉवर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!