Bhopal Fraud News: विभागीय पड़ताल में सामने आया फर्जीवाड़ा, केस डायरी भोपाल भेजी गई

भोपाल। देवास में स्थित बैंक प्रेस नोट प्रिंटिंग में काम करने वाले एक व्यक्ति ने चार साल तक मोटी तनख्वाह लेकर नौकरी की। उसका फर्जीवाड़ा (Bhopal Fraud News) तब उजागर हुआ जब विभाग ने आंतरिक जांच कमेटी बैठाई। उसमें एक तकनीशियन फर्जी तरीके से चयनित होना पाया गया। उससे स्पष्टीकरण मांगा तो वह नौकरी छोड़कर ही भाग गया। इस कारण देवास बैंक प्रेस नोट ने पूरा मामला पुलिस को सौंप दिया। घटना स्थल भोपाल का होने के चलते केस डायरी भोपाल देहात के बिलखिरिया थाने को भेज दी गई।
फोटो मिलान करने पर खुला राज
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार कोरोना काल में देवास (Dewas) में स्थित बैंक प्रेस नोट की तरफ से आन लाइन परीक्षाएं आयोजित कराई जाती थी। यह काम मुंबई (Mumbai) की फर्म यानि मैसर्स आईबीपीएस (M/s IBPS) के पास था। इस कंपनी ने अपना केंद्र बिलखिरिया में स्थित आदमपुर में बनाया था। देवास बैंक प्रेस नोट (Dewas Bank Press Note) की तरफ से 2020 में 135 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। जिसकी परीक्षाएं 2021 में हुई थी। इसके परिणाम जारी होने के बाद बिहार (Bihar) के अभ्यर्थी जसराज मंडल (Jasraj Mandal) का चयन हो गया था। उसको 14 सितंबर, 2021 को विभागीय जांच समिति ने पात्र मानते हुए जूनियर तकनीशियन यांत्रिकी वातानूकुलित के पद पर चयनित कर लिया गया। उसे विभाग की तरफ से 08 अक्टूबर, 2021 से वह नौकरी भी करने लगा। इसी साल देवास बैंक प्रेस नोट प्रबंधन ने 2020 से 2025 के बीच हुई परीक्षाओं की समीक्षा करने का निर्णय लिया। इसके लिए मुंबई की फर्म से जानकारी मांगी गई। उसमें सामने आया कि जसराज मंडल मंडल की आवेदन करते वक्त दिख रही फोटो (Photo) नौकरी में आते वक्त दी गई फोटो से मेल नहीं खा रही। जिस कारण उसे सफाई देने के लिए नोटिस जारी किया गया। वे देवास में स्थित बैंक प्रेस नोट कॉलोनी में ही रहता था। जब उसे नोटिस मिला तो वह गुपचुप तरीके से नौकरी छोड़कर ही भाग गया। इसके बाद देवास जिले के बीएनपी (BNP) थाने में संयुक्त महाप्रबंधक सुनील दुपारे (Sunil Dupare) पिता ईश्वर लाल दुपारे उम्र 50 साल ने शिकायत दर्ज कराई। यह केस डायरी अब बिलखिरिया थाना पुलिस को मिली है। जिसमें 23 सितंबर को बिलखिरिया थाना पुलिस ने जालसाजी का प्रकरण 316/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुंबई की फर्म के अलावा देवास बैंक प्रेस नोट से पूरे प्रकरण की नस्ती मांगी जाएगी। जिसके बाद जांच के बिंदु तय करके आरोपी का पता लगाया जाएगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।