Bhopal Cop News: गुपचुप एफआईआर के तीन सप्ताह बाद सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, सहेली के घर घुसकर दो मिनट में दिया था वारदात को अंजाम

भोपाल। महिला पुलिस इंस्पेक्टर पर दो लाख रुपए और मोबाइल चोरी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। यह वारदात 24 सितंबर को हुई थी। जिसमें भाोपाल (Bhopal Cop News) शहर की जहांगीराबाद थाना पुलिस ने तीन सप्ताह पूर्व गुपचुप प्रकरण दर्ज कर लिया था। अब इस मामले में सोशल मीडिया में महिला निरीक्षक का वीडियो वायरल हो गया।
हाथ में दिखे नोटों के बंडल
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार प्रवीण उर्फ प्रमिला तिवारी (Praveen@Pramila Tiwari) पति दिलीप तिवारी उम्र 35 साल जहांगीराबाद इलाके में रहती है। वह मूलत: रीवा (Rewa) जिले की रहने वाली है। यहां भोपाल में बीमा कंपनी में नौकरी करती है। घटना वाले दिन वह बाथरूम में स्नान करने गई थी। बेटी कमरे में पढ़ाई कर रही थी। वह जब बाहर आई तो घर में रखे दो लाख रुपए और मोबाइल नहीं मिला। चोरी गई रकम बेटी के स्कूल की फीस जमा करने के लिए रखे थे। उसने मकान में लगा सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें प्रमिला तिवारी की सहेली कल्पना रघुवंशी (Kalpna Raghuvanshi) आती हुई दिखाई दी। लेकिन, वह उससे न मिलकर दो मिनट के भीतर चली गई। पीड़िता ने ध्यान से देखा तो उसके हाथ में दो लाख रुपए नोट के बंडल भी दिख रहे थे। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद 02 अक्टूबर को गुपचुप प्रकरण 315/25 कल्पना रघुवंशी के खिलाफ दर्ज कर लिया था।
सजा मिलने के कारण हो चुकी रिवर्ट
कल्पना रघुवंशी कमला नगर (Kamla Nagar) थाना क्षेत्र स्थित डिपो चौराहे के नजदीक पुलिस अधिकारियों के आवास में रहती है। वह एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना पत्र मकान में चस्पा कर दिया गया है। आरोपी मूलत: हरदा (Harda) जिले की रहने वाली है। वह पुलिस मुख्यालय (PHQ) की विशेष शाखा में कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक थी। लेकिन, कार्य में लगातार डेढ़ साल तक गैरहाजिर रहने के चलते उसको विभागीय जांच के बाद रिवर्ट करके निरीक्षक बना दिया था। उसे विशेष शाखा से भी हटा दिया गया है। पुलिस की टीम गिरफ्तारी के लिए हरदा में स्थित ठिकाने पर भी दबिश दे रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।