Bhopal News: सैर सपाटा के पास मिली लाश की हुई पहचान

Share

Bhopal News: तीन दिन पहले घर से निकला था, पति—पत्नी के बीच होता था विवाद, शव पहचान के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सैर सपाटा के नजदीक दो दिन पहले मिली लाश की पहचान कर ली गई है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की कमला नगर थाना पुलिस कर रही है। वह 02 नवंबर की सुबह घर से कुछ देर बाद आने का बोलकर निकला था। शव की पहचान होने के बाद पीएम करके उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

शराब की लत के कारण परिवार में होती थी कलह

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सैर सपाटा के नजदीक 02 नवंबर की अपरान्ह चार बजे एक लाश तैरती हुई मिली थी। यह सूचना आनंद सैलन ने पुलिस को दी थी। शव पुरुष का था जिसकी उम्र 40 साल केे बीच थी। उसकी पहचान उस दिन नहीं हो सकी। अगले दिन मांडवा बस्ती से एक परिवार पुलिस के पास पहुंचा। शरीर में बने टैटू, पहने हुए कड़े से उसकी पहचान श्याम मेहरा (Shyam Mehra) पिता कांशीराम मेहरा उम्र 35 साल के रुप में हुइ। वह मांडवा बस्ती में रहता था। श्याम मेहरा ड्रायवरी का काम करता था। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह शराब अत्याधिक मात्रा में पीता था। जिस कारण उसकी पत्नी के साथ अनबन होती थी। वह 02 नवंबर की सुबह 11 बजे निकला उसके बाद घर नहीं आया। परिवार ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी। मामले की जांच एसआई अकल सिंह (SI Akal Singh) कर रहे हैं। कमला नगर पुलिस ने मर्ग 42/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रोशनदान में चादर का फंदा बनाकर लगाई फांसी 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!