Bhopal News: किरकिरी के बाद एफआईआर की आई सुध, सौलह महिलाओं को बनाया गया आरोपी

भोपाल। राजधानी का ईरानी डेरा देशभर में आपराधिक गतिविधियों के बाद शेल्टर लेने का ठिकाना हैं। यहां जब भी कार्रवाई करने का साहस जुटाया जाता है तो महिलाएं घरों से निकलकर पुलिस के सामने हो जाती है। जिस कारण पिछली बार राजस्थान की पुलिस वापस जा चुकी थी। अब छत्तीसगढ़ से आई पुलिस टीम के साथ भी वहीं सलूक किया गया। हालांकि भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में देरी कर दी।
पुलिस टीम कों महिलाओं ने खेदेड़ा
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा जिले के कोतवाली थाने से औंकार प्रसाद साहू (Onkar Prasad Sahu) अपनी टीम के साथ दबिश देने ईरानी डेरा (Irani Dera) में आए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें नोवार ईरानी, शकीला ईरानी, कुबरा ईरानी, राबू ईरानी, फिजा ईरानी, नाजी ईरानी, तरु ईरानी, कोपता ईरानी, समा ईरानी, मेहमूद ईरानी, रिजवान ईरानी, मुख्तार ईरानी और बिथिया ईरानी ने काम करने नहीं दिया। पुलिस की टीम संदेही सरताज अली उर्फ तारू ईरानी (Sartaz Ali@Taru Irani) को तलाशते हुए आई थी। टीम में एसआई समेत पांच लोग शामिल थे। इस संबंध में कार्रवाई 24—25 सितंबर की रात को हुई थी। हालांकि प्रकरण दर्ज करने में पुलिस को छह घंटा से अधिक का समय लगा। इससे पहले राजस्थान पुलिस की टीम को भी महिलाओं ने एक सप्ताह पूर्व ही खदेड़कर भगा दिया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।