MP Cop News: प्रदेश में अब पांच अवसरों पर जेल बंदी होंगे रिहा

Share

MP Cop News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सौलह जेलों से 156 बंदी समाज में वापस लौटेंगे

MP Cop News
मध्यप्रदेश जेल मुख्यालय

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने जेल में सजा काटने वाले अच्छे बंदियों को अब साल में पांच बार रिहा करने का फैसला लिया है। इससे पहले यह चार अवसरों पर होता था। इस बार स्वतंत्रता दिवस (MP Cop News) के अवसर पर 156 बंदी रिहा किए जाएंगे। सर्वाधिक भोपाल सेंट्रल जेल से 25 बंदी रिहा किए जाएंगे।

जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भी बंदी होंगे रिहा

जेल मुख्यालय (Jail Head Quarter) से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अलावा गणतंत्र दिवस, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती और गांधी जयंती के अवसर पर बंदी रिहा करने की व्यवस्था रही है। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भी बंदियों को रिहा किया जाएगा। यह दिवस 15 नवंबर को मनाया जाता है। जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भोपाल के जंबूरी मैदान में मनाने का ऐलान किया था। इसे बिरसा मुंडा जयंती के नाम पर मनाने का ऐलान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में घोषित हुआ था। इधर, जेल विभाग (Jail Department) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 156 जेल बंदियों को रिहा करने का निर्णय लिया है। इसमें भोपाल (Bhopal) के अलावा सर्वाधिक रीवा (Rewa) जिले से 19 बंदियों को रिहा करने की अनुमति सरकार ने दी है। रिहा होने वाले बंदियों में छह महिलाएं हैं। बाकी 150 पुरुष जेल बंदी है।भोपाल-रीवा के बाद तीसरे नंबर पर सतना (Satna) जेल से 17 बंदियों को रिहा किया जाएगा। ग्वालियर (Gwalior) जेल से 16 बंदियों को रिहा किया जाएगा। उज्जैन, सागर और जबलपुर जेल से 14-14 बंदी रिहा होंगे। नर्मदापुरम जेल से 11 और इंदौज जिला जेल से 02 और सेंट्रल जेल से 10 बंदियों को रिहा किया जाएगा। नरसिंहपुर (Narsinghpur) जेल से आधा दर्जन बंदियों के अलावा बड़वानी से तीन बंदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाज में वापस लौटेंगें। टीकमगढ़ जेल से दो और सब जेल बंडा, पवई और देवास जिला जेल से एक-एक बंदी रिहा होंगे। यह सभी बंदी संबंधित जेल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद अपने घर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हवा के कारण फांसी लगाई 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!