जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ की चौकी पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, 7 घायल

Share

रविवार को 5 सैन्यकर्मी हुए थे शहीद

घटनास्थल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (J&K) के कुपवाड़ा में आतंकी हमले (Kupwada Terrorist Attack) में सीआरपीएफ (CRPF) के तीन जवान शहीद हो गए। हमेल में 7 जवान घायल हुए है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आंतकवादियों ने सीआरपीएफ की चौकी पर हमला किया। चौकी पर तैनात जवानों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में एक नाबालिग की भी जान गई। बता दें कि रविवार को ही आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के अधिकारियों समेत 5 जवान शहीद हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने करालगुंड इलाके में गाजियाबाद (Qaziabad area) स्थित सेंट्रल रिजर्व फोर्स की पुलिस चौकी पर हमला किया। हमले में तीन जवान मौके पर ही मारे गए। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। वहीं एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है। वहीं घटना में मारा गया नाबालिग मानसिक रूप से बीमार है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग में उसे भी गोलियां लग गई। उसकी पहचान मोहम्मद हाजी भट के तौर पर हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और अतिरिक्त बल हमलावरों को ट्रैक करने के लिए वहां पहुंच गया है। 48 घंटे के भीतर कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों किया गया ये दूसरा बड़ा हमला है। दवाड़ा क्षेत्र में शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मी सहित पांच सैन्यकर्मी मारे गए थे।

रविवार को शहीद हुए थे 5 सैन्यकर्मी

यह भी पढ़ें:   डल झील में रैली कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का शिकारा पलटा

उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा दो आतंकवादी भी मारे गए थे। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा, ‘‘यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी समेत पांच बहादुर सुरक्षाकर्मी कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हो गए।’’ उन्होंने बताया कि कर्नल और उनकी टीम ने आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बहादुरी से मुक्त करा लिया। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए।

Don`t copy text!