MVA Amendment effect : स्कूटर का कटा 23 हजार का चालान, लोग बोले क्या इसलिए चुनी थी मोदी सरकार

Share

नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में आए लोग, सोशल मीडिया पर निकाल रहे भड़ास

दिनेश मदन, इन्हीं की स्कूटी कर ली गई जब्त

गुरुग्राम। चौकिए मत, क्यों कि अब आए दिन ऐसी खबरें आती ही रहेंगी। मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन (MVA Amendment effect) के बाद जुर्माने की राशि में इतना ज्यादा इजाफा कर दिया गया है, कि ऐसे मामले सुर्खिया बटोरेंगे ही। पहला मामला (MVA Amendment effect) गुरुग्राम (Gurugram) से सामने आया है। जहां एक स्कूटी (Activa) का 23 हजार रुपए चालान काटा गया है। जिस गाड़ी का चालान कटा है उसकी वैल्यू ही 15 हजार रुपए बची थी। ऐसे में अब जुर्माने की राशि पर सवाल उठने लगे है।

स्कूटी के मालिक दिनेश मदन (Dinesh Madan) ने बताया कि उसने हेलमेट नहीं पहना था। रजिस्ट्रेशन के कागज भी साथ नहीं थे। उसने फोन करके व्हाट्स एप पर दस्तावेज बुलवाए, लेकिन तब तक ट्रैफिक हवलदार ने उसका 23 हजार रुपए का चालान काट दिया और चालान की कापी हाथ में थमा दी। दिनेश मदन ने स्वीकार किया कि उसने स्कूटी की चाबी हवलदार को सौंपने से इनकार किया था। लेकिन रजिस्ट्रेशन की कॉपी दिखाने के लिए वो तैयार था।

वहीं मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। मोदी सरकार के खिलाफ लोग जमकर पोस्ट कर रहे है। मोदी समर्थक भी कह रहे है कि क्या इसलिए उन्होंने ये सरकार चुनी थी, कि आम लोगों को ही तकलीफ दी जाएगी। दरअसल जुर्माने की राशि इतनी बढ़ा दी गई है कि जितने की गाड़ी नहीं, उससे ज्यादा जुर्माना ही लग जाएगा।

यह भी पढ़ें:   जेल जाने से बचे अनिल अंबानी

दूसरी तरफ मध्यप्रदेश सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट (MVA Amendment) को लागू करने से इनकार कर दिया है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि जब तक लोगों को इसकी समझ नहीं होगी। तब तक ये भारी-भरकम जुर्माना लागू नहीं किया जाएगा। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी ट्वीट कर नए एक्ट का विरोध जताया है। उनका भी कहना है कि लोगों की गाड़ी की वैल्यू ही इनती नहीं है। जितनी जुर्माने की राशि रखी गई है।

Don`t copy text!