Korba : आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत

Share
सांकेतिक फोटो

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले में अलग अलग स्थानों में बिजली गिरने से एक किशोर समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करतला थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौराभाठा गांव के निवासी रामप्रसाद राठिया :40 वर्ष: किसी कार्यवश गांव से बाहर गया था। जब वह शाम में मोटर साइकल से गांव वापस लौट रहा था तो अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए राठिया पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था। इस बीच आकाशीय बिजली गिरी और वह बुरी तरह से झुलस गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि बारिश से बचने के लिए ही उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरमाल गांव का 17 वर्षीय विकास कुमार भी गांव के करीब पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था। बिजली की चपेट में आने से उसकी भी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय के करीब रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पोड़ीबहार मोहल्ले में देव प्रसाद (23 वर्ष) घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सभी घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   केरल के बाद अब छत्तीसगढ़ में गर्भवती हथिनी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
Don`t copy text!