Bhopal News: महीना देने से मुकरा तो ट्रैवल्स ऑफिस में घुसकर उपद्रव

Share

Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ट्रैवल्स कारोबारी के ऑफिस में घुसकर चार आरोपियों ने जमकर उपद्रव मचाया। आरोपियों ने तोड़फोड़ करके भारी नुकसान भी पहुंचाया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की है। आरोपी वाहन चलाने के एवज में दस हजार रुपए महीना की मांग कर रहे थे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ऑफिस में की तोड़फोड़

टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार वसीम अली (Wasim Ali) पिता मोहसिन अली उम्र 35 साल बीडीए कॉलोनी में रहते हैं। जहां घर है वहां नीचे उनकी ट्रैवल्स का कारोबार है। 28 सितंबर की शाम पांच बजे चार आरोपी आसू उल्ला, फैजान, आयुष मसानी (Ayush Masani) और अर्सलान उसके दफ्तर में घुस आए। आरोपियों का कहना था कि उसे यदि कारोबार करना है तो दस हजार रुपए महीना देना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो वह वाहनों को नुकसान पहुंचाएगा। आरोपियों को पैसा देने से इंकार किया तो वसीम अली के साथ मारपीट शुरु कर दी गई। आरोपियों ने जमकर तोड़फोड़ भी की। आशु उल्ला (Ashu Ullah) के पास हाथ में चाकू भी था। चारों आरोपी पुलिस का सायरन सुनकर भागने लगे। जिन्हें तुरंत ही पुलिस ने दबोचकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 271/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई रमेश शर्मा (SI Ramesh Sharma) कर रहे हैं। आरोपी जहांगीराबाद और ऐशबाग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: भेल के रिटायर्ड अफसर की हुई थी गला दबाकर हत्या

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!