Bhopal News: बिजली कंपनी में आउटसोर्स पति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। शादीशुदा महिला ने सुसाइड नोट लिख फांसी लगा ली। उसके हाथ में आत्महत्या से पूर्व लिखी बातें पैन से लिखी मिली है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की निशातपुरा थाना पुलिस कर रही है। जिसमें खुदकुशी को लेकर कोई वजह साफ नहीं हो रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।
हथेली पर पैन से लिखा सुसाइड नोट
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार घटना दुर्गा नगर में 30 जुलाई की सुबह पांच बजे हुई थी। यहां स्वाति राजपूत (Swati Rajput) पति राहुल राजपूत उम्र 28 साल का शव फंदे पर लटका मिला। उसको सबसे पहले बेटी ने फांसी के फंदे पर लटका देखा था। जिसके बाद वह नजदीक रहने वाले मामा और मौसी को खबर दी। स्वाति की बहन कृति उसे फंदे से उतारकर पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले गई। डॉक्टर ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पति राहुल राजपूत (Rahul Rajput) मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में आउटसोर्स कर्मचारी है। पुलिस ने बताया घटना के वक्त पति ड्यूटी पर गया हुआ था। पुलिस को मृतिका की हथेली पर पैन से लिखी हुई कुछ बातें मिली है। उसने लिखा है कि ‘मैं मर्जी से आत्महत्या कर रही हुई जिसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मैं सभी से प्यार करती हूूं’। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि उसका मायका बैरसिया में है। शादी को आठ साल बीत चुके हैं। मामले की जांच एसआई अजय यादव (SI Ajay Yadav) कर रहे हैं। निशातपुरा पुलिस ने मर्ग 43/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह अभी साफ नहीं हुई है। दरअसल, घटना को लेकर परिजन शोकाकुल चल रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।