5 वीं क्लास के बच्चे ने चॉकलेट समझकर खा ली चूहामार दवा

Share

दोस्तों के साथ खेल रहा था बच्चा, अस्पताल पहुंचते ही हो गई मौत

सांकेतिक फोटो

कोयंबतूर। तमिलनाडू के कोयंबतूर (Coimbatore)  से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 10 साल के बच्चे ने गलती से जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 5 वीं कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान उसने चॉकलेट (chocolate) समझकर चूहामार दवा (Rat Poison) खा ली। घटना तेलुगुपलायम (Telungupalayam) की है। जहां रहने वाले मुथुसेल्वम नाम के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चूहामार दवा खाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। साथ खेल रहे बच्चे उसे लेकर घर पहुंचे। जहां मुथुसेल्वम के माता-पिता ने देखा कि उसके मुंह से झाग निकल रहा है। वो उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज करने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:   Andhra Pradesh News: आंध्र में विस्फोट, नौ मजदूरों के चीथड़े उड़े
Don`t copy text!