Bhopal News: एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह से जख्मी, नशे में धुत आरोपी को भीड़ ने दबोचकर पुलिस को सौंपा

भोपाल। तेज रफ्तार बलेनो कार ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दिया। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। इसके बाद बलेनो कार वाले ने डिजायर कार को भी टक्कर मार दी। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र में हुआ है। इस सड़क हादसे में ऑटो चालक समेत आधा दर्जन जख्मी हैं। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ऑटो के परखच्चे उड़ गए
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार यह सड़क दुर्घटना 28 जनवरी की सुबह लगभग बारह बजे भारत टॉकीज ओव्हर ब्रिज पर हुई थी। रिपोर्ट फैजान खान पिता वाहिद खान उम्र 32 साल ने दर्ज कराई। वह स्टेशन बजरिया स्थित कच्ची सराय में रहते हैं और भोपाल जंक्शन से सवारी ऑटो (Auto) एमपी-04-आरबी-9291 चलाते हैं। फैजान खान (Faizan Khan) स्टेशन से नादरा बस स्टेंड (Nadra Bus Stand) जा रहे थे। उनके ऑटो में हरियाणा के जिंद में रहने वाला परिवार सवार हुआ था। जिसमें हरदीप सिंह (Hardeep Singh) , उनकी पत्नी रेनु बाला सिंह (Renu Bala Singh) , बेटी साक्षी सिंह (Sakshi Singh) उम्र 13 साल और बेटा आशु सिंह (Ashu Singh) उम्र 11 साल थे। इसके अलावा ऑटो में जहांगीराबाद निवासी राजू मंसूरी (Raju Mansoori) भी बैठे हुए थे। तभी मंडी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार (Baleno Car) एमपी-04-सीटी-6906 के चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद भी बलेनो कार के चालक ने वाहन नहीं रोका। वह भागने लगा तो उसने डिजायर कार एमपी-04-टीबी-3161 को भी टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद जोरदार धमाके के साथ डिजायर कार का पहिया फटा। ब्रिज पर दोनों तरफ भारी ट्रैफिक जाम भी हो गया। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। घायलों को सिर, हाथ-पैर के अलावा चेहरे में काफी चोटें आई है। इधर, भीड़ ने बलेनो कार के चालक को दबोच लिया। पुलिस ने उसका ब्रीथ एनालाइजर से चैक कराया तो वह चार गुना अत्याधिक मात्रा में शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया। आरोपी ने अपना नाम मोहित पाटीदार पिता महेश पाटीदार उम्र 25 साल बताया। वह शाजापुर (Shajapur) जिले के काला पीपल का रहने वाला है। बलेनो कार उसके कोलार रोड स्थित सौरव नगर (Saurav Nagar) में रहने वाले रिश्तेदार कृष्णा पाटीदार (Krishna Patidar) की हैं। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक मोहित पाटीदार (Mohit Patidar) के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने, तोड़फोड़ करके नुकसान पहुंचाने, एमव्ही एक्ट के तहत प्रकरण 26/26 दर्ज कर लिया है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में हमीदिया अस्पताल से घायलों की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद धारा बढ़ाया जाना तय है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।