Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

भोपाल। मकान के बाहर रखे गैंस की टंकियों को लेकर एक व्यक्ति उठाकर भाग गया। वह एक्टिवा से वारदात करने पहुंचा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।
काले रंग की एक्टिवा से आया था आरोपी
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार हितेश गुप्ता पिता सुभाष गुप्ता उम्र 38 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे स्वास्थ्य मिशन में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। वारदात 20 जनवरी की शाम लगभग सवा पांच बजे महालक्ष्मी परिसर (Mahalaxmi Parisar) में हुई थी। गैस सिलेंडर हितेश गुप्ता (Hitesh Gupta) के अलावा उनके पड़ोसी दुर्गेश गुर्जर (Durgesh Gurjar) के भी थे। दोनों भारत कंपनी के सिलेंडर (Cylendar) को आरोपी ले गया। आरोपी काले रंग की एक्टिवा में सवार था। कटारा हिल्स थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 33/26 दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।