Bhopal News: कोचिंग की तरफ से पुरस्कार समारोह वितरण वाले दिन हुआ था विवाद

भोपाल। बाइक में छात्र को पैर मारकर पहले गिराया गया। फिर उसकी कोचिंग में पढ़ने वाले साथियों ने बुरी तरह से पीट दिया। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की निशातपुरा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुरस्कार लेते समय कसा था तंज
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार हमले में 18 वर्षीय इरफान बुरी तरह से जख्मी है। वह करोद स्थित हनीफ कॉलोनी (Haneef Colony) में रहता है। इरफान पढ़ाई में बहुत ज्यादा अच्छा है। वह एक निजी स्कूल में कक्षा बारहवीं का छात्र है। वह जिस कोचिंग में पढ़ता है उसकी तरफ से आतंरिक प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें उसे पुरस्कार भी मिला था। यह कार्यक्रम कोचिंग इंस्टीट्यूट की तरफ से लांबाखेड़ा स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित किया गया था। वहां इरफान का पुरस्कार लेने के बाद तंज कसने पर रेहान नाम के लड़के से कहासुनी हुई थी। उस वक्त कोचिंग के शिक्षकों ने मामला शांत करा दिया था। लेकिन, वहां से लौटने के बाद 14 जनवरी को निशातपुरा थाने के पास इरफान को रेहान ने बाइक (Bike) में पैर मारकर उसे गिराया। इसके बाद उसके साथ मौजूद अरदान और अन्य साथियों ने उसको बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया। हमलावरों में शामिल एक युवक ने इरफान को छुरी भी मारी है। जिस कारण वह बुरी तरह से लहुलूहान हो गया है। निशातपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।