Bhopal News: सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत

Share

Bhopal News: सलकनपुर से लौट रहा था भक्तों का दल, दूसरे वाहन पर अस्थियां विसर्जन करने जा रहा था परिवार, बोलेरो पिकअप और ट्रैक्टर—ट्रॉली के बीच हुई थी भिड़ंत, दोनों पक्षों की तरफ से प्रकरण दर्ज, दुर्घटना में नौ व्यक्ति भी जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बोलेरो पिकअप और ट्रैक्टर—ट्रॉली के बीच हुई भीषण दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुआ था। दुर्घटना में दूसरे वाहन पर सवार नौ लोग जख्मी भी हुए है। बोलेरो पिकअप में ड्रायवर समेत पंद्रह लोग सवार थे। जबकि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ सड़क दुर्घटना का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

बोलेरो पिकअप की बॉडी निकलकर फिकाई

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 14 जनवरी को रात नौ बजे विद्या विहार स्कूल (Vidya Vihar School) के सामने हुई थी। बोलेरो (Bolero) पिकअप एमपी—09—जीजी—2708 में सवार प्रदीप अहिरवार (Pradeep Ahirwar) पिता छतर सिंह अहिरवार उम्र 21 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया। वह विदिशा (Vidisha) जिले के मुरवास थाना क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुरा (Mohabbatpura) का रहने वाला है। प्रदीप अहिरवार ने बताया उसकी भांजी जूली (Juli) का निधन हो गया था। जिस कारण उसकी अस्थियां लेकर वह बोलेरो पिकअप में सवार होकर नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में स्थित नर्मदा नदी में उसे विसर्जन करने जा रहे थे। बोलेरो पिकअप में उसके अलावा सरजू बाई अहिरवार (Sarju Bai Ahirwar) , विनीता अहिरवार (Vineeta Ahirwar) , लक्ष्मी बाई अहिरवार (Laxmi Bai Ahirwar) , सुनील अहिरवार (Sunil Ahirwar) , मुकेश अहिरवार (Mukesh Ahirwar) , बवरो बाई अहिरवार Bawro Bai Ahirwar, हरि बाई अहिरवार, दीपक अहिरवार (Deepak Ahirwar) , मोनिका अहिरवार (Monika Ahirwar) , महक अहिरवार (Mahak Ahirwar) , भूरी बाई अहिरवार (Bhuri Bai Ahirwar) , ज्योति अहिरवार (Jyoti Ahirwar) , जितेंद्र अहिरवार (Jitendra Ahirwar) और मामा का लड़का लल्लू उर्फ करन अहिरवार (Lallu@Karan Ahirwar) सवार थे। बोलेरो पिकअप में सामने से आ रहे ट्रैक्टर—ट्रॉली के चालक प्रशांत यादव (Prashant Yadav) पिता अंधेर सिंह यादव उम्र 42 साल ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर (Tractor) का नंबर अभी नहीं आया है। चालक बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रानी खजूरी में रहता है। ट्रैक्टर की टक्कर लगने के बाद बोलेरो पिकअप की बॉडी निकलकर फिका गई। इसके बाद वह पलट गई थी। बोलेरो पिकअप को लल्लू उर्फ करन अहिरवार चला रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: लॉक डाउन के नियम बताए तो चार लड़कों ने धुन दिया

इनकी हुई दर्दनाक मौत

इस दर्दनाक हादसे में बोलेरो पिकअप पर सवार 38 वर्षीय लक्ष्मी बाई अहिरवार , पांच वर्षीय मुकेश अहिरवार, 61 वर्षीय बबरो बाई अहिरवार, 37 वर्षीय हरि बाई अहिरवार और चौदह वर्षीय दीपक अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से बैरसिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में 14—15 जनवरी की दरमियानी रात लगभग सवा दो बजे सड़क दुर्घटना करने और उस कारण पांच लोगों की मौत होने का प्रकरण 39/26 दर्ज कर लिया गया है। इस प्रकरण के बाद 15 जनवरी की दोपहर लगभग पौने बारह बजे दूसरा प्रकरण 40/26 दर्ज कर लिया गया। यह प्रकरण प्रशांत यादव की शिकायत पर दर्ज किया गया। वह ही जोनडियर ट्रैक्टर को चला रहा था। ट्रैक्टर में उसके अलावा 17 लोग सवार थे। यह सभी नर्मदा स्नान के बाद सलकनपुर दर्शन करके लौट रहे थे। हादसे में ट्रॉली में सवार मोहन सिंह (Mohan Singh) , रामस्वरुपण, बुंदेल सिंह(Bundel Singh) , देव केवट (Dev Kewat) के अलावा बाबूलाल केवट को गंभीर चोटें आई है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीएम राइज के थाने पहुंचने लगे मामले 
Don`t copy text!