Bhopal News: कॉलेज फ्रेंड से तंग आकर कॉलेज बदला, पीछे—पीछे वह भी आया

Share

Bhopal News: वीडियो और आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर नर्सिग छात्रा से बलात्कार, दो साल से परेशान पीड़िता पहुंची थाने, भोपाल में ही एक थाने से दूसरे थाने केस डायरी पहुंचने में लगे एक सप्ताह

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

भोपाल। नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से उसके ही साथ पढ़ने वाले मेल नर्स का कोर्स कर रहे छात्र ने ज्यादती की। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र की बिलखिरिया थाना पुलिस कर रही है। आरोपी के पास युवती की आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें थी। जिसको वायरल करने की धमकी देकर वह दो साल से उसका शोषण कर रहा था। आरोपी की हरकतों से तंग होकर युवती ने एक सप्ताह पहले पिपलानी थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया ​था। लेकिन, घटना स्थल बिलखिरिया होने के चलते केस डायरी वहां भेजी गई। डीसीपी फिर पुलिस कमिश्नर कार्यालय से होते हुए थाने में केस डायरी पहुंचने में ही एक सप्ताह बीत गए।

दो बार हो गई थी गर्भवती

बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की अभी उम्र 19 साल है। उसके साथ ज्यादती का सिलसिला दो साल से चल रहा था। उस वक्त वह नाबालिग थी। इसलिए ज्यादती, धमकाने, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में आरोपी भूपेंद्र पाटील (Bhupendra Patil) के खिलाफ 23 दिसंबर की रात प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वह गोविंदपुरा (Govindpura) स्थित भारतीय निकेतन (Bharti Niketan) कॉलोनी में रहता है। हालांकि वह मूलत: गुजरात (Gujrat) का रहने वाला है। आरोपी ने 2022 में गणपति कॉलेज (Ganpati College) में मेल नर्स का कोर्स करने कॉलेज में दाखिला लिया था। उसी कॉलेज में अध्ययन करते वक्त उसकी पहचान पीड़िता के साथ हुई थी। पीड़िता मूलत: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की रहने वाली है। पिता खंडवा में स्थित एक प्लांट में अफसर है। आरोपी भूपेंद्र पाटील फिलहाल एक मीडिया हाउस (Media House) में नौकरी करता है। वह जिस किराए की टैक्सी से भोपाल से भागना चाह रहा था उसे चलाकर पुलिस कांस्टेबल पहुंचा। आरोपी उज्जैन भागने की फिराक में था। उसे 23—24 दिसंबर की दरमियानी रात हिरासत में लिया गया है। पीड़िता ने इस संबंध में 16 दिसंबर को पिपलानी (Piplani) थाने में जीरो में प्रकरण दर्ज कराया था। थाने में महिला अधिकारी नहीं थी। इसलिए गोविंदपुरा थाने में तैनात एसआई रुपा मिश्रा (SI Roopa Mishra) प्रकरण दर्ज करने पहुंची थी। पीड़िता थाने में आवेदन लेकर आई थी। वह फिलहाल पिपलानी में स्थित होटल में रहती है। आरोपी एक महीना पूर्व भी उसको धमकाकर बलात्कार कर चुका है। पीड़िता ने पिपलानी थाने में बताया कि आरोपी ने उससे कई बार किस्त में रकम भी ऐंठे लिए थे। उसकी हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने दूसरे कॉलेज में एडमीशन ले लिया था। लेकिन, आरोपी उसके पीछे—पीछे उस कॉलेज में भी चला गया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी ज्यादती के कारण वह दो बार गर्भवती भी हो गई थी। जिस कारण आरोपी भूपेंद्र पाटील उसे दो बार क्लीनिक में ले जाकर गर्भपात भी करा चुका है। उन क्लीनिक की भी जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी है। जिस कारण उसके खिलाफ गर्भपात कराने की भी धाराएं निकट भविष्य में बढ़ाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी के फोन को सायबर क्राइम (Cyber Crime) में जांच के लिए भेजा जाएगा। जिससे आपत्तिजनक वीडियो और फोटो का भौतिक सत्यापन भी होगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एम्स परिसर में स्थित पानी की टंकी में डूबकर मासूम की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!