Bhopal News: सड़क दुर्घटना में सब इंसपेक्टर जख्मी

Share

Bhopal News: भेल में स्थित चिल्ड्रन पार्क के प्रवेश मार्ग में हर सप्ताह होती है दुर्घटनाएं

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार कार की टक्कर से सब इंसपेक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के भेल में स्थित चिल्ड्रन पार्क के सामने प्रवेश मार्ग पर हुई थी। यह क्षेत्र दुर्घटना संभावित बहुत पहले से बना हुआ है। इसके बावजूद भेल प्रशासन की तरफ से कोई सार्थक पहल समाधान के लिए नहीं की गई है।

परिचित से मिलकर लौटते समय हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में पंचराज चौबे (Panchraj Chaubey) पिता स्वर्गीय इंद्रबहादुर चौबे उम्र 58 साल बुरी तरह से जख्मी हैं। वे नेहरु नगर (Nehru Nagar)  पुलिस लाइन में पदस्थ हैं। पंचराज चौबे को चेहरे, हाथ-पैर के अलावा सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) स्थित नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। जांच करने पहुंचे प्रधान आरक्षक को जख्मी पंचराज चौबे ने बताया कि वे 20 दिसंबर की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बरखेड़ा में परिचित से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी उन्हें काले रंग के चार पहिया वाहन एमपी-13-जेडयू-7003 के चालक ने टक्कर मार दी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि टक्कर मारने वाला वाहन पुलिस अधिकारियों को आवंटित भेल (BHEL) के अधिकारी आवास की तरफ जा रही थी। गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस ने प्रकरण 593/25 दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी वाहन चालक के बारे में कोई जानकारी अभी पुलिस की तरफ से सार्वजनिक नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पड़ोसी की हरकतों से तंग महिला पहुंची थाने 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!