Bhopal News: दोनों वारदातों में शामिल संदेहियों का हुलिया मेल खाता हुआ,सीसीटीवी कैमरे के जरिए संदिग्धों का पता लगा रही पुलिस

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरा वेटनरी डॉक्टर दो युवकों से मोबाइल झपट लिया गया। इन वारदातों में शामिल संदेही बदमाशों का हुलिया मेल खा रहा है। ये वारदाते भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा और हबीबगंज इलाके में हुई है। वहीं एक घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने वेटनरी डॉक्टर को धक्का देकर गिराया। जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गए।
पैदल मोबाइल में बात करते समय हुई घटना
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस अनुसार अनुराग सोनारे (Anurag Sonare) पिता भूरा सोनारे उम्र 24 साल इंदौर (Indore) में रहते हैं। हालांकि वे मूलत: बैतूल (Betul) जिले के चिचौली क्षेत्र के रहने वाले हैं। अनुराग सोनारे इंदौर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वे 20 दिसंबर को अपनी प्रतियोगी परीक्षा के लिए भोपाल आए थे। वह चार्टड बस से हलालपुरा बस स्टेण्ड पर उतरे। वहां से वे आईएसबीटी (ISBT) उतरकर अशोका गार्डन में रहने वाले परिचित के पास जा रहे थे। वे जब पैदल चेतक ब्रिज की तरफ पैदल मोबाइल (Mobile) पर बातचीत करते हुए जा रहे थे तभी बाइक (Bike) सवार दो बदमाश आए और उनसे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने छीने गए मोबाइल की कीमत 22 हजार रुपए बताई है। इस मामले में गोविंदपुरा थाना पुलिस ने 21 दिसंबर की सुबह झपटमारी का प्रकरण 894/25 दर्ज कर लिया है।इससे पहले लूट की सनसनीखेज वारदात हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस के अनुसार डॉक्टर मोहित सिंह बघेल (Dr Mohit Singh Baghel) पिता भारत सिंह बघेल उम्र 26 साल अनूपपुर (Anuppur) में स्थित शासकीय वेटनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) में पदस्थ हैं। वे भिंड (Bhind) जिले के पवई तहसील में रहते हैं। वे अपने सहकर्मी के साथ उसको परीक्षा दिलाने भोपाल आए हुए थे। इसके बाद दोनों रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) में ट्रेन पकड़कर अनूपपुर जाने के लिए पैदल एमपी नगर (MP Nagar) से जा रहे थे। दोनों 20 दिसंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे बंसल वन (Bansal One) के नजदीक पहुंचे तो डॉक्टर मोहित सिंह बघेल को जोरदार धक्का लगा। उस वक्त वे मोबाइल पर ट्रेन (Train) के संबंध में जानकारी निकाल रहे थे। वह कुछ समझते उससे पहले उनका मोबाइल उठाकर एक बदमाश पहले से मोटर साइकिल चालू करके तैयार बैठे युवक के साथ मौके से भाग गया। गिरने के कारण मोहित सिंह बघेल को चोट आई है। मोबाइल की कीमत 70 हजार रुपए हैं। हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण 653/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस को अभी तक वारदात करने वाले दोनों संदेहियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।