Bhopal News: युवक ने अपना गला काटकर की खुदकुशी

Share

Bhopal News: नासा वाली प्रेमिका बुला रही है बोलकर काटा गला, रिटायर्ड प्रिंसिपल मां पर भी हमला कर चुका था डिप्रेशन से घिरा युवक

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो युवकों ने खुदकुशी कर ली। इन दोनों मामलों की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की कमला नगर थाना पुलिस कर रही है। एक युवक जो डिप्रशन रोग से ग्रसित था। वह अक्सर बोलता था कि उसे नासा वाली प्रेमिका बुला रही है। उसने पूर्व में भी गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी। इधर, दूसरे युवक ने अपने मोबाइल के स्टेटस पर मैसेज देकर भदभदा डैम में छलांग लगा दी।

नासा जाने की करता था बात

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार नेहरु नगर (Nehru Nagar) में वयोवृद्ध अनुराधा मेहता (Anuradha Mehta) रहती हैं। वे रिटायर्ड प्रिंसिपल रहीं हैं। पति सुबोध मेहता (Subodh Mehta) ठेकेदार थे। उनके निधन के बाद बेटे 45 वर्षीय आयुष मेहता (Ayush Mehta) की उन्होंने परवरिश की थी। आयुष मेहता पढ़ाई में काफी मेधावी छात्र रहा हैं। उसने एमबीए का पाठ्यक्रम भी किया था। पढ़ाई के तनाव के चलते ही वह दो दशक पूर्व डिप्रेशन रोग से ग्रसित हो गया था। वह अक्सर वयोवृद्ध मां से अमेरिका (America) और नासा (NASA) जाने की बातचीत करता था। उसने कुछ समय पहले चाकू से अपना गला काट लिया था। उस वक्त उसकी समय रहते जानकारी मिलने पर जान बच गई थी। लेकिन, 18 दिसंबर की रात उसने सब्जी काटने वाले चाकू से गला काटकर खुदकुशी कर ली। उसे इलाज मिलता उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। यह जानकारी वयोवृद्ध मां ने पुलिस को सूचना के रुप में दी। कमला नगर थाना पुलिस ने मर्ग 54/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रांसपोर्ट कारोबारी के निर्माणाधीन घर में चोरी 

भाई ने देखा मोबाइल का स्टेटस

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

इसी तरह भदभदा डैम (Bhadbhada Dam) में 18 दिसंबर की रात हेमंत राय (Hemant Rai) पिता राधेश्याम राय उम्र 30 साल का शव मिला। इससे पहले उसके भाई मोनू राय (Monu Rai) ने उसके मोबाइल (Mobile) का स्टेट्स देखा था। जिसमें बताया गया था कि वह डैम से कूदकर खुदकुशी कर रहा है। मोटर साइकिल डैम के नजदीक खड़ी हैं। परिवार परेशान होकर उसे तलाशते हुए वहां पहुंचा था। हेमंत राय वह शादी में वीडियो शूटिंग का काम करता था। इसके अलावा वह नमकीन की दुकान भी चलाता था। उसके पिता राधेश्याम राय (Radheshyam Rai) विधानसभा से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वे रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित विशाल नगर (Vishal Nagar) में रहते हैं। परिवार शादी करने के लिए युवती को भी देख रहा था। खुदकुशी के दोनों मामलों की जांच एसआई अकल सिंह (SI Akal Singh) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हेमंत राय की मौत के मामले में उसके मोबाइल कॉल डिटेल की जानकारी निकाली जा रही हैं। वह मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे। कमला नगर थाना पुलिस ने मर्ग 55/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: मां की संपत्ति हथियाने बनाए थे फर्जी दस्तावेज
Don`t copy text!