Bhopal News: सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं को लगाना भूली पुलिस

भोपाल। थाना परिसर के भीतर एक नाबालिग को जमकर बेल्ट से पीटा गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना परिसर में हुई है। वारदात 19 दिसंबर की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। इससे पहले दोनों पक्ष दुकान पर हुए विवाद के बाद एक-दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने पहुंचे थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है।
कार कलर कराने को लेकर हुआ विवाद
पूरी वारदात को लेकर शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस की कार्रवाई कठघरे में हैं। सवाल-जवाब से बचने थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान (TI Umesh Pal Singh Chauhan) और मामले की जांच कर रहे एएसआई रमाशंकर खरे (ASI Ramashankar Khare) मीडिया के समक्ष ही उपस्थित नहीं हो सके। सबसे चौका देने वाला तथ्य यह भी है कि थाने के ही नजदीक डीसीपी जोन-3 का भी कार्यालय हैं। यहां तक बात न पहुंचे इसके इंतजाम थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान ने काफी किए। सूत्रों के अनुसार शाहजहांनाबाद स्थित लेडिया तालाब किनारे सैयद सलमान अली (Saiyed Salman Ali) की डेटिंग-पेंटिंग की दुकान हैं। उनके पास एक व्यक्ति तीन दिन पूर्व कार (Car) लेकर उसमें कलर कराने के लिए आया था। वह दूसरा पक्ष था जिसमें इमरान, अनवर, आरिस और फराज थे। यह सभी कार में हुए काम से असहमत थे। जिसको लेकर विवाद हुआ तो उन्होंने फिर बनाकर देने की बात बोली। हालांकि मामले ने तूल तब पकड़ा जब सैयद सलमान अली घटना को लेकर प्रकरण दर्ज कराने शाहजहांनाबाद थाने पहुंच गए। यहां एएसआई रमाशंकर खरे के साथ बातचीत चल रही थी। सैयद सलमान अली, वहां पर नाबालिग चौदह साल के भतीजे के साथ पहुंचे थे। यहां कहासुनी के बाद इमरान, अनवर, आरिस, फराज ने मिलकर नाबालिग पर ताबड़तोड़ बेल्ट से पीटना शुरु कर दिया। इस पूरी मारपीट का एक वीडियो (Video) भी बनाया गया। यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने इस मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से अनवर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए सैयद सलमान अली, नाबालिग भतीजे, इदरीश और पिता बाबर के खिलाफ सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि वीडियो में नाबालिग से मारपीट करते हुए आरोपी दिख रहे हैं। इसके बावजूद पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध ली। पीड़ित सैयद सलमान अली ने वीडियो बयान में बताया कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इसलिए उनके मामले में कोई सुनवाई थाना पुलिस की तरफ से नहीं की गई। जिस कारण हुई देरी के चलते थाना परिसर में आरोपियों के हौसले बुलंद रहे। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने प्रकरण 703—704/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।