Bhopal News: मजदूरी करने राजस्थान गया हुआ है परिवार,नहीं मिला सुसाइड नोट

भोपाल। फांसी लगाकर एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र की सुखी सेवनिया थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के लए भेज दिया गया है।
माता—पिता गए हुए थे राजस्थान
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के मुताबिक कन्हैया लाल बंजारा (Kanhaiya Lal Banjara) पिता धारत सिंह बंजारा उम्र 16 साल मजदूरी करता था। उसके माता-पिता रिश्तेदारों के साथ मजदूरी करने राजस्थान (Rajasthan) गए हुए हैं। उसका शव 06 नवंबर की दोपहर करीब बारह बजे गांव में रहने वाली रिश्तेदार शांति बाई बंजारा (Shanti Bai Banjara) के मकान में स्थित बरामदे में मिला। कन्हैया लाल बंजारा ने लोहे के पाइप से रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगाई थी। सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने मर्ग 70/25 कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजन राजस्थान से आने वाले हैं। उनके बयानों के बाद ही कारण पता चल सकेंगे। मामले की जांच एसआई केसी यादव (SI KC Yadav) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।