Bhopal News: मां-बेटियों को कार ने उड़ाया

Share

Bhopal News: सागर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती, रेड सिग्रल तोड़कर भाग रहा था चालक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने मोपेड पर सवार मां-बेटियों को उड़ा दिया। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना पुलिस कर रही है। टक्कर मारने वाली कार का चालक सिग्रल होने के बावजूद उसे तोड़कर जा रहा था। इसी इलाके में हुए एक अन्य दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी है।

मॉल से कपड़े खरीदकर वापस लौटते में हुआ हादसा

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 03 नवंबर की रात लगभग दस बजे शनि मंदिर के नजदीक पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक सिग्रल (Traffic Signal) पर हुई। हादसे में परमजीत कौर (Paramjeet Kaur) पत्नी स्वर्गीय मुख्तार सिंह उम्र 43 साल, उनकी बेटी हरमन प्रीत कौर (Harman Preet Kaur) और रहमत प्रीत कौर (Rahmat Preet Kaur) जख्मी है। तीनों बागसेवनिया स्थित बागमुगालिया एक्सटेंशन के पास लहारपुर में रहती हैं। परमजीत कौर ब्यूटीशियन का काम करती है। घटना के वक्त वे बेटियों को लेकर केपिटल मॉल (Capital Mall) से कपड़े खरीदकर वापस लौट रही थी। परमजीत कौर ने जैसे ही सिग्रल हुआ तो अपना मोपेड दाहिने तरफ मोड़ने लगी। तभी बागसेवनिया की तरफ से आई तेज रफ्तार कार (Car)  एमपी-09-सीवी-0088 के चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद वह कार उसी रोड पर वापस ले गया। हादसे में जख्मी को सागर मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल (Sagar Multispecialist Hospital) में भर्ती कराया गया है। इसी तरह सिग्रल पर ही दूसरी दुर्घटना काली मंदिर के पास 04 नवंबर की शाम लगभग छह बजे हुई। थाने में शिकायत पियूष तिवारी (Piyush Tiwari) पिता चंद्रशेखर तिवारी उम्र 37 साल ने दर्ज कराई है। वे मिसरोद में स्थित शिवा रॉयल पार्क (Shiva Royal Park) में रहते हैं। पियूष तिवारी ने पुलिस को बताया कि सिग्रल रेड होने के कारण वे कार 23बीएच4150जी लेकर खड़े हुए थे। उनके पीछे दूसरी कार एमपी-04-सीएफ-6450 खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार मैजिक एमपी-04-बीसी-4249 का चालक आया। वह अपने वाहन पर संतुलन नहीं रख सका और कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह कार आकर पियूष तिवारी की कार में आकर पीछे से टकरा गई। हादसे में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में किसी जनहानि के समाचार नहीं हैं। मिसरोद थाना पुलिस ने प्रकरण 531—534/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: मोदी के नाम पर भगवंत मान कूटनीतिक तो केजरीवाल ने दिखाई आक्रामकता

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!