Bhopal News: कोचिंग नहीं पहुंचने पर सहपाठी कमरे में पहुंचे तो उजागर हुआ मामला, शव पीएम के लिए एम्स अस्पताल में भेजा

भोपाल। ट्रायबल डिपार्टमेंट के एक हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगा ली। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
कोचिंग नहीं पहुंची थी छात्रा
कटारा हिल्स (Katara Hills) पुलिस ने बताया कि वंदना मरकाम (Vandna Markam) पिता दर्शन मरकाम उम्र 17 साल कक्षा बारहवीं की छात्रा थी। वह मूलत: बालाघाट (Balaghat) जिले की रहने वाली है। यहां कटारा हिल्स में वह ट्रायबल डिपार्टमेंट के हॉस्टल (Hostel) में रहती थी। वह कक्षा बारहवीं की छात्रा थी। वंदना मरकाम कोचिंग नहीं पहुंची थी। इसलिए उसके दोस्त कमरा नंबर 102 में पहुंचे तो वह फंदे पर लटकी मिली। घटना की सूचना वार्डन संध्या अरोडे (Sandhya Arode) पति अजय अरोडे उम्र 35 साल ने दी थी। पुलिस ने जांच के लिए उसका मोबाइल (Mobile) जब्त कर लिया है। कटारा हिल्स थाना पुलिस ने मर्ग 34/25 कायम कर लिया है। घटना के बारे में परिजनों को सूचना दे दी है। शव फिलहाल भोपाल एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital) में रखा गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।