Bhopal News: झांकियों को सम्मानित करने वाले मंच से अपशब्द के साथ धमकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

भोपाल। गणेश विसर्जन चल समारोह में झांकियां को पुरुस्कार देने वाले मंच से अपशब्द और अभद्र गाली देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र में हुई थी। इसमें पुलिस ने समिति पदाधिकारी की शिकायत पर आयोजकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अपमानित करने पर जताई आपत्ति
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) पिता स्वर्गीय सतीश गुप्ता उम्र 31 साल जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना क्षेत्र स्थित अहीरपुरा में रहते हैं। वे श्रीरामलला विकास एवं सांसकृतिक समिति (Shri Ram Lalla Vikas And Sanskruti Samiti ) के अध्यक्ष हैं। घटना 06—07 सितंबर की दरमियानी रात हुई थी। गौरव गुप्ता ने पुलिस को बताया कि झांकी आजाद मार्केट स्थित ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) में पहुंची। यहां श्रीराम मंच की तरफ से झांकियों के स्वागत किया जा रहा था। मंच से झांकी के बारे में पूछा तो संचालन कर रहे विशाल साहू (Vishal Sahu) को उसकी जानकारी दी गई। उनके ही नजदीक रमेश साहू (Ramesh sahu) भी थे। मंच को बताया गया कि झांकी गौरव गुप्ता की है तो अभद्र गाली देते हुए धमकाने की अंदाज में कहा गया कि क्या कर लोगे। इस बात पर समिति के एक कार्यकर्ता ने सम्मानित न करने की बजाय अपमानित करने पर आपत्ति जताई। तब मंच से ही कार्यकर्ताओं को घर से उठा ले जाने की धमकी दी गई। ऐसा करते वक्त किसी व्यक्ति ने वीडियो (Video) भी बनाया था जो वायरल हुआ था। यह मामला 09 सितंबर को थाने में पहुंचा। पुलिस ने वीडियो को देखने के बाद धमकाने का प्रकरण 116/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।