Bhopal News: कानून-व्यवस्था में व्यस्त पुलिस को चोर दबोचने फुर्सत नहीं

Share

Bhopal News: एक ही मकान में चार दिन के भीतर दो बार घुसे, पीड़ित परिवार ने ही वीडियो भी बनाकर सौंपा

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। चार दिन के भीतर एक मकान में में दो बार चोरी की वारदात हुई। पहली बार में तो चोर सामान ले जाने में सफल रहे। लेकिन, जब दूसरी बार पहुंचे तो उनका घर मालिक के बेटे से सामना हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। उनका पीछा करते हुए वीडियो भी बनाया। दोनों बातें पुलिस को बताई गई। हालांकि उसके बावजूद पुलिस ने प्रकरण में सुध नहीं ली तो पीड़ित परिवार ने ही अपने स्तर पर संदेहियों की जानकारी जुटा ली। आरोपों पर पुलिस का कहना है कि वर्तमान में काफी कानून-व्यवस्था के चलते संदेहियों के संबंध में समय नहीं मिल पा रहा है।

घर में घुसे संदिग्धों का बनाया वीडियो

जानकारी के अनुसार यह वारदात बरखेड़ा (Barkheda) स्थित एन-2 के ई-सेक्टर में स्थित भेल (BHEL) मकान में हुई। यहां ललित एन.पटेरिया (Lalit N. Pateria)  का परिवार रहता है। वे पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं। उन्होंने बताया पहली बार चोरी की वारदात 16 सितंबर को हुई थी। उस वक्त घर में रखा इंडक्शन चूल्हा, पंखा, कपड़े की दो अटैची, बर्तन समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे। यह जानकारी उन्होंने थाने में दी थी। लेकिन, पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। इसी घटना के चौथे दिन बेटा रौनक पटेरिया (Raunak Pateria) दोस्त के साथ घर पहुंचा। उसने देखा कि कुछ लोग घर से निकलकर भाग रहे हैं। दोनों ने उनका पीछा करते हुए वीडियो (Video) भी बनाया। यह घटना 22 सितंबर को हुई थी। यह पूरी जानकारी गोविंदपुरा थाने को भी दी गई। लेकिन, पुलिस ने उस मामले को भी गंभीरता से नहीं लिया। जिस कारण ललित एन.पटेरिया ने अपने स्तर पर पता लगाया तो वह संदेही जैन नगर (Jain Nagar) के होना पाए गए। यह जानकारी भी थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर (TI Awadhesh Singh Tomar) को दी गई। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि हमें जानकारी हैं। एक टीम इस विषय पर काम कर रही है। लेकिन, अभी कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी ज्यादा होने के चलते उस काम में असर पड़ा है। हमारी तरफ से सटीक प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कोई तो वजह होगी जिस कारण वह चोट को भी सह रहा था

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!