Bhopal News: संदिग्ध बीमारी से ग्रसित एक व्यक्ति की मौत

Share

Bhopal News: चक्कर आने पर लोगों ने पानी पिलाया तो उसके कुछ देर बाद प्राणपखेरु उड़ गए, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। संदिग्ध बीमारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसे घबराहट होने पर लोगों ने पानी पिलाया था। जिसके बाद वह दोबारा अपनी आंख नहीं खोल सका। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की तलैया थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के बिंदु तय किएज जाएंगे।

पानी पीने के बाद हुआ बेसुध

तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार मानिक उर्फ मनोज जैन (Manik@Manoj Jain) पिता नेमीचंद्र जैन उम्र 55 साल सेंट्रल लाइबेरी के पास फल का ठेला लगाता था। पुलिस ने बताया कि मनोज जैन  दोस्त शहीद मियां (Shahid Miya)  के पास तलैया स्थित केवडे का बाग में रहता है। उसकी 21 सितंबर को तबीयत खराब हुई थी। जिसको शाकिर अली अस्पताल (Shaqir Ali Hospital) में इलाज कराकर  शहीद मियां घर ले आया था। अगले दिन रात दो बजे उसकी तबीयत फिर बिगड़ी। दोस्त के लड़के को आवाज देकर उसने पानी मांगा। जिसे पीने के बाद वह बेसुध हो गया। इसके बाद उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसके परिजन निशातपुरा (Nishatpura) स्थित करोंद में रहते हैं। वह अविवाहित था और परिवार से अलग रहता था। मामले की जांच एएसआइ मकसूद खान (ASI Maqsood Khan) कर रहे है। तलैया पुलिस ने मर्ग 34/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वह जांच के बिंदु तय करेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ​ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!