Bhopal News: डाक विभाग के निरीक्षक की पत्नी और छात्रा ने लगाई फांसी

Share

Bhopal News: दोनों ही मामलों में सुसाइड नोट नहीं मिले, बीमारी के कारण अवसाद में रहने की बातें सामने आई

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान डाक विभाग निरीक्षक की पत्नी और एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड और कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों घटनाओं में बीमारी के कारण अवसाद में थीं। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

माइग्रेन का चल रहा था इलाज

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार मंजु सुन्दरे (Manju Sundre) पति अविनाश सुन्दरे उम्र 40 साल फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं। उनकी दो बेटियां हैं और पति अविनाश सुंदरे (Avinash Sundre) डाक विभाग (Postal Department) में निरीक्षक हैं। पिपलानी में स्थित डाक विभाग कार्यालय में तैनात हैं। परिवार कोलार रोड स्थित दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी (Danish Hills View Colony) में रहता है। पूरा मामला तब उजागर हुआ जब शाम साढ़े पांच बजे घर पर दूध देने के लिए एक व्यक्ति पहुंचा। उस वक्त पति बेडमिंटन खेलने गए थे। उसने ही कॉल करके बताया था कि घर का दरवाजा कोई नहीं खोल रहा है। वह घर पहुंचे तो डायनिंग हॉल पर मंजु सुंदरे फंदे पर लटकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि जांच में पता चला है कि मंजु सुंदरे को माइग्रेन था। जिसका परिजन इलाज भी करा रहे थे। उसको डेली डायरी के साथ गाने लिखने का शौक था। इसलिए पुलिस ने उसको जांच के लिए जब्त कर लिया है। कोलाार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 87/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेस्टोरेंट की वैटर के साथ बलात्कार 

पिता की मौत के बाद से चल रही थी दुखी

इधर, कटारा हिल्स (Katara Hills) में डॉली निमोदा (Dolly Nimoda) पुत्री सुदामा प्रसाद निमोदा उम्र 20 साल ने खुदकुशी कर ली। वह एमपी नगर में स्थित हजेला कोचिंग सेंटर (Hajela Coaching Centre) में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करती थी। वह मूलत: सीहोर (Sehore) जिले के आष्टा में रहती थी। वह एक पखवाड़े पहले ही अपनी बहन प्रियंका निमोदा (Priyanka Nimoda) के साथ रहने आई थी। बहन स्मॉल बैंक में जॉब करती है। उसके साथ चचेरा भाई रोहित कीर (Rohit Keer) भी आया था। वह सिग्रेचर सिटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। वह 20 सितंबर को कोचिंग से लौटी और फांसी लगा ली। पुलिस को जांच में पता चला है कि उसके पिता सुदामा प्रसाद निमोदा (Sudama Prasad Nimoda) की छह महीने पहले मौत हो गई थी। उसके बाद से वह तनाव में रहती थी। इसके अलावा उसको मिर्गी का भी दौरा आता था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को घटना की जानकारी एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) से मिली थी। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। कटारा हिल्स थाना पुलिस ने मर्ग 32/25 कायम ​कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला को अवैध शराब के साथ दबोचा
Don`t copy text!