Bhopal News: इंडसइंड बैंक की महिला कर्मचारी ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन मौत की वजह पर कुछ बातों को उजागर करने से बच रही पुलिस

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। इंडसइंड बैंक में तैनात एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अयोध्या नगर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन, प्राथमिक विवेचना में खुदकुशी को लेकर कोई बड़ी वजह के संकेत पुलिस को मिल गए हैं। इस संबंध में पुलिस के अधिकारी जिन बिंदुओं पर पड़ताल कर रहे हैं उन्हें उजागर करने से वे अभी बच रहे हैं। बहरहाल संकेत साफ है कि इस मामले में कोई बड़ी कहानी सामने आने वाली है।

दो—तीन दिन से बैंक नहीं जा रही थी

अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हर्षिता कौर (Harshita Kaur) पिता महेंद्र कौर उम्र 32 साल संयुक्त परिवार में रहती है। पिता महेंद्र कौर (Mahendra Kaur) भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) के रिटायर्ड अफसर हैं। वहीं बहन भी बैंक में ही जॉब करती है। हर्षिता कौर का परिवार ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी (Old Minal Residency) में रहता है। वह इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में जॉब करती थी। उसको भाई यश कौर (Yasjh Kaur) ने 18 सितंबर की दोपहर चार बजे फंदे पर लटका पाया। फंदे से उतारकर चैक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह दो—तीन दिन से बैंक भी नहीं जा रही थी। घर पर ही कमरे में अकेला रहना ज्यादा पसंद कर रही थी। पुलिस ने जांच के लिए उसके मोबाइल (Mobile) को जब्त कर लिया है। इस मामले की जांच करने एएसआई राजेश जामोलिया (ASI Rajesh Jamoliya) के साथ थाना प्रभारी  महेश लिल्लारे (TI Mahesh Lilhare) पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अभी ऐसे कोई तथ्य नहीं मिले हैं। हालांकि हम पूरे प्रकरण को गंभीरता से ले रहे हैं। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने मर्ग 47/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   सेना के हथियार चुराकर फरार हुए जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!