Bhopal News: कार में बैठने जा रहे थे तभी दुर्घटना जोन बने रेतघाट तिराहे पर बाइक ने मारी थी टक्कर

भोपाल। दुर्घटना जोन बने रेतघाट तिराहे पर हुए एक हादसे में जख्मी प्रोफेसर की मौत हो गई। वे लगभग सवा एक महीने से जीवन और मौत को लेकर संघर्ष कर रहे थे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था।
यूनिवर्सिटी जाने के लिए कार में बैठने जा रहे थे
तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार अजय स्वरुप (Ajay Swaroop) पिता आनंद स्वरुप उम्र 56 साल तलैया थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा चौक में रहते थे। वे सीहोर (Sehore) में स्थित सत्यसाई यूनिवर्सिटी (Sathya Sai University) में प्रोफेसर थे। वे 07 अगस्त को अपने परिचित के साथ सुबह लगभग साढ़े नौ बजे यूनिवर्सिटी जाने के लिए कार (Car) में बैठने जा रहे थे। वे पैदल सड़क पार करते हुए रेतघाट के पास गुजर रहे थे। तभी उन्हें तेज रफ्तार बाइक (Bike) एमपी—04—एमटी—7846 ने टक्कर मार दिया। घायल हालत में उन्हें सबसे पहले हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। वह बोलने की हालत में नहीं थे। परिजन कुछ दिनों बाद इलाज के लिए उसे लेकर नेशनल अस्पताल (National Hospital) ले गए। दुर्घटना की शुरुआती जांच हवलदार संतोष कुमार सिंह (HC Santosh Kumar Singh) ने की थी। पुलिस ने इस मामले में 20 अगस्त को आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। इधर, इलाज के दौरान अजय स्वरूप पिता आनंद स्वरुप उम्र 56 साल की 17—18 सितंबर की दरमियानी रात दो बजे मौत हो गई। मौत के बाद मामले की जांच एएसआई बीएस काकोडिया (ASI BS Kakodiya) के पास पहुंच गई है। तलैया पुलिस ने मर्ग 31/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह पूर्व में दर्ज प्रकरण में धारा बढ़ाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।