Bhopal News: गौशाला से निकले अपशिष्ट पदार्थ में बारिश का भर गया था पानी, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। गौशाला में वर्मी कंपोज्ड के लिए खोदे गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत हो गई है। परिवार ने शव को निकाल लिया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की कटारा हिल्स थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
मासूम का शव गड्ढे में तैरता मिला
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार बगरोदा के पास श्री श्याम सरस गौशाला (Shri Shyam Saras Gaushala) है। यह जिस जमीन पर बनी हैं वह डॉ अग्रवाल (Dr Agrawal) की है। वे जेपी अस्पताल (JP Hospital) से रिटायर्ड चिकित्सक हैं। उसमें रामकृष्ण दांगी (Ram Krishna Dangi) , डॉक्टर सत्यजीत यादव (Dr Satyajeet Yadav) और सतीश साहू (Satish Sahu) ने मिलकर गौशाला बनाई है। जिसमें विदिशा (Vidisha) में रहने वाला मुकेश मालवीय (Mukesh Malviya) का परिवार रहकर देखरेख करता है। मुकेश मालवीय की पांच साल की बेटी आयुषी मालवीय (Ayushi Malviya) 14 सितंबर की सुबह ग्यारह बजे दिखाई नहीं दी। उसे तलाशा गया तो शाम चार बजे गौशाला के भीतर बने वर्मी कंपोज्ड के गड्ढे में वह दिखाई दी। यहां मवेशियों के गोबर रखा गया था। आयूषी मालवीय का शव परिवार को तैरता मिला। दरअसल, बारिश की वजह से यहां भारी मात्रा में पानी भर गया था। मामले की जांच एसआई वासुदेव साविता (SI Vasudev Savita) कर रहे है। कटारा हिल्स थाना पुलिस ने मर्ग 30/25 कायम कर लिया है और शव पीएम के लिए भोपाल एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital) भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।