Bhopal News: कबाड़ा कारोबारी को एक सप्ताह से रंगदारी दिखा रहा था आरोपी, उसके ही पथराव के कारण आरिफ नगर में चल रहा था विवाद, जिसके बीच आ गई थी गणेश मूर्ति

भोपाल। गणेश विसर्जन की रात हुए उपद्रव और तनाव की मुख्य वजह स्थानीय थाना पुलिस रही। दरअसल, पूरे विवाद की मुख्य वजह में शामिल आरोपी एक सप्ताह से एक कबाड़ा कारोबारी से रंगदारी दिखा रहा था। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। वह उसको ही धमकाने पहुंचा था। वहां उसने पथराव किया तभी गणेश विसर्जन के लिए चल समारोह सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चौबीस घंटे बाद तब प्रकरण दर्ज किया जब पूरे शहर में तनाव की स्थिति उसके कारण बन गई। पुलिस के अधिकारी इस देरी को लेकर बच रहे हैं। आलम यह है कि थाना प्रभारी मीडिया से दूरी बनाए हैं
20 हजार रुपए की मांग रहा था रंगदारी
जानकारी के अनुसार अजहर उद्दीन उर्फ शेरा (Azhar Uddin@Shera) पिता अजीज अहमद उम्र 42 साल रंभा नगर (Rambha Nagar) में अमन किराना वाली गली में रहता है। उससे साहिल बच्चा (Sahil Bachcha) एक सप्ताह से 20 हजार रुपए की रंगदारी मांग रहा था। उसका कबाड़खाने में दुकान है। इसी दुकान चलाने के एवज में साहिल बच्चा रंगदारी दिखा रहा था। उसका कहना था कि अजहर उद्दीन ने पैसा नहीं दिया तो वह उसके बेटे पर हमला करके उसको नुकसान पहुंचाएगा। उसने 07 सितंबर की शाम ऐसा करके दिखा भी दिया। आरोपी साहिल बच्चा ने बेटे को चांटा मारके गाली—गलौज करते हुए बोला कि उसे 20 हजार रुपए महीना चाहिए। यह बात अपने पिता को बोल दे। यह प्रकरण उसी दिन थाने में भी पहुंचा था। लेकिन, पुलिस गणेश विसर्जन चल समारोह के जुलूस में व्यस्त थी। जिस कारण साहिल बच्चा की उस हरकत को नजर अंदाज कर दिया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित उस दिन थाने ही नहीं आया था। अगले दिन यानि 08 सितंबर की शाम साहिल बच्चा, शहजाद, सुमेर, सबूर आरटीओ और दो अन्य को लेकर वहां पहुंचा। उसने जीप और वरना कार में चाकू मारकर तोड़फोड़ भी कर दी। आरोपी ने जमकर पथराव किया। जिस कारण दूसरे वाहन भी उसके चपेट में आ गए। इसी दौरान पूर्वी निशातपुरा की गणेश झांकी निकल रही थी। कुछ पत्थर उस चल समारोह में जाकर लग गए।
एक पखवाड़े पूर्व ही हुआ है व्यस्क
गौतम नगर (Gautam Nagar) पुलिस ने इस मामले में साहिल बच्चा, उसके पिता शहजाद, सुमेर, सबूर आरटीओ और दो अन्य के खिलाफ प्रकरण 475/25 दर्ज कर लिया है। साहिल बच्चा के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। वह एक पखवाड़े पहले ही बालिग हुआ है। इससे पूर्व उसने जितने भी अपराध किए वह विधि विरोधी बालक होने के चलते सुधरने का अवसर देकर छोड़ा गया। साहिल बच्चा और उसका पूरा परिवार भूमिगत हो गया है। वहीं इस प्रकरण में लापरवाही बरतने पर आला अधिकारियों ने फटकार भी थाने को लगाई है। आरिफ नगर में स्थित मस्जिद और आरोपियों के घर के पास पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। यहां सादे कपड़ो में भी पुलिस की टीम चौकसी कर रही है। इधर, पूर्वी निशातपुरा की झांकी को देर रात विसर्जन के लिए पुलिस पहरे में भेज दिया गया। घटना को लेकर हिंदू उत्सव समिति (Hindu Utsav Samiti) के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी (Chandra Shekhar Tiwari) समेत कई अन्य लोगों ने भी नाराजगी जताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।