Bhopal News: नेपाली युवती ने दर्ज कराया मुकदमा,एक वारदात में संदेही पति-पत्नी की तलाश

भोपाल। लैपटॉप और आई फोन बीते चौबीस घंटों के दौरान दो स्थानों से चोरी चले गए। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अशोका गार्डन और बैरागढ़ थाना पुलिस कर रही है। चोरी के एक मामले में पति-पत्नी संदेेही हैं। वह झांसा देकर नेपाली युवती के कमरे में ठहरे और मौका पाकर उसका सामान लेकर फरार हो गए।
कमरे में ठहरे थे पति-पत्नी
बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार कमलेश कुमार बाबानी (Kamlesh Kumar Babani) पिता स्वर्गीय ख्यालदास बाबानी उम्र 49 साल कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन एकर कॉलोनी (Green Acre Colony) लालघाटी में रहते हैं। उनका संतजी कुटिया के पास गुरुनानक परिसर (Gurunanak Parisar) में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्यालय हैं। कमलेश कुमार बाबानी के ऑफिस से एचपी कंपनी का लैपटॉप (Laptop) और लेनोवो कंपनी का टैबलेट चोरी चला गया। उन्हें चोरी की खबर 06 सितंबर को पता चल गई थी। लेकिन, रिपोर्ट एक दिन बाद थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने लैपटॉप और टैबलेट की कीमत नहीं बताई है। बैरागढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण 290/25 दर्ज कर लिया है। इसी तरह अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र स्थित राशि कान्वेंट स्कूल (Rashi Convent School) के पास रहने वाली अनु घिमिरे (Anu Ghimire) पिता रामप्रसाद शर्मा उम्र 22 साल का रेडमी मोबाइल (Mobile) के अलावा एचपी कंपनी का लैपटॉप (Laptop) चोरी चला गया। अनु घिमिरे कॉलेज की छात्रा है। वह नेपाल के सैनामैना जिले की रहने वाली है। उसने बताया कि 05 सितंबर को उसके पास परिचित शुभम राजपूत (Shubham Rajput) और उसकी पत्नी मनीषा राजपूत (Manisha Rajput) मोपेड लेकर आई थी। उन्होंने कहा कि उनकी मोपेड खराब हो गई है। इसलिए रात अधिक होने के कारण पति-पत्नी उससे अनुमति लेकर कमरे में ठहरे थे। दोनों उसी कमरे में रूके थे जहां मोबाइल और लैपटॉप था। इसके अलावा दोनों छात्रा की मोपेड, मोबाइल चार्जर के अलावा नकदी दस हजार रुपए भी उठा ले गए हैं। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने प्रकरण 457/25 दर्ज कर लिया है।पुलिस दोनों संदेही पति-पत्नी की तलाश कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।