Bhopal News: हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर हमलावर को पुलिस ने दबोचा, मजाकिया नाम से चिढ़ाने पर वार किया

भोपाल। जेपी अस्पताल में पेट में घोंपा हुआ चाकू लेकर एक नाबालिग पहुंचा। उसकी गंभीर हालत देखकर उसे तुरंत ही हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ थाने में पहले से एक प्रकरण भी दर्ज हैं। नाबालिग के पेट से डॉक्टरों ने चाकू निकाल लिया है। लेकिन, उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
सर्जरी के बाद निकाला घोंपा हुआ चाकू
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार अंश उर्फ संस्कार शुक्ला (Ansh@Sanskar Shukla) पिता मुद्रिका शुक्ला उम्र 17 साल सुनहरी बाग में रहता है। वह ग्यारहवी कक्षा में पढ़ता है। अंश उर्फ संस्कार शुक्ला ने कुछ महीनों पूर्व ही आईटीआई में भी एडमिशन लिया है। अंश शुक्ला अपने ही मोहल्ले में 31 अगस्त की रात नौ बजे दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था। उसी दौरान आरोपी गोलू उर्फ आशीष रैकवार (Golu@Ashish Raikwar) वहां आया। उसे देखकर अंशु शुक्ला ने उससे बोला बेटा टिरकी क्या चल रहा है। टिरकी नाम आरोपी आशीष रैकवार की चिढ़ाने की उर्फियत है। यह सुनने के बाद उसने चाकू निकाला और सीधे अंश उर्फ संस्कार शुक्ला के पेट में घोंप दिया। उसके बाद वह मौके से भाग गया। उसके साथ मौजूद उसको घुपा हुए चाकू के साथ ही जेपी अस्पताल (JP Hospital) लेकर भागे। वहां डॉक्टरों ने देखा उसकी हालत नाजुक है तो उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया गया। देर रात सर्जरी के बाद उसका घुपा हुआ चाकू निकाल लिया गया है। आरोपी की उम्र 19 साल है और वह सुनहरी बाग (Sunhari Bag) में ही रहता है। मामले की जांच एसआई नर्मदाप्रसाद उइके (SI Narmada Prasad Uikey) कर रहे है। टीटी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 602/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।