Bhopal News: पेट्रोल पंप संचालक के बंगले पर चोरों का धावा

Share

Bhopal News: साढ़े तेरह लाख रुपए का माल चोरी, सोने-चांदी के अलावा हीरे के जेवरात, नकदी बटोर ले गए,टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देख रही पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। गोल्डन सिटी कॉलोनी के बंगले का ताला चोरों ने चटका दिया। बदमाश सोने-चांदी के अलावा हीरा जड़ित कीमती जेवरात ले गए। चोरी की वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई है।पुलिस के पास अभी कोई सुराग नहीं हैं। लेकिन, चोरी गई रकम की जानकारी पता चलते ही डीसीपी जोन-2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल मौके पर निरीक्षण करने स्वयं पहुंच गए थे।

नागपुर गया हुआ था पूरा परिवार

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार सौरभ यादव (Saurabh Yadav) पिता राजेंद्र यादव उम्र 43 साल गोल्डन सिटी कॉलोनी (Golden City Colony) में रहते हैं। उनका गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) हैं। वे पूरे परिवार के साथ 27 अगस्त को नागपुर (Nagpur) स्थित ससुराल चले गए थे। घर में देखरेख करने नौकरानी आती-जाती थी। परिवार 29 अगस्त को चार पहिया वाहन से वापस लौट रहा था। रास्ते में सौरभ यादव के पास नौकरानी का फोन आया। उन्होंने बताया सेंट्रल लॉक टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने घर का पूरा नजारा वीडियो कॉल करके भी दिखाया। नौकरानी को पुलिस को सूचना देने बोली। उन्होंने कहा कि जब तक वे भोपाल पहुंच जाएंगे। इसके बाद नौकरानी रिपोर्ट करने अपने परिजनों के साथ वहां पहुंची। पुलिस आकर तफ्तीश करती तब तक सौरभ यादव का परिवार लौट आया था। मिसरोद थाना पुलिस ने इस मामले में 30 अगस्त की रात लगभग साढ़े नौ बजे ताला तोड़कर चोरी करने का प्रकरण 405/25 दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई अरविंद कौरव (SI Arvind Kaurav) करने पहुंचे थे। जब उन्होंने आला अधिकारियों को बताया कि घर से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात के अलावा हीरे के गहने चोरी गए हैं तो एसीपी मिसरोद रजनीश कश्यप कौल (ACP Rajnish Kashyap Kaul) समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तफ्तीश के लिए पहुंची एफएसएल को घटना स्थल से कुछ अंगुली चिन्ह मिले हैं। वह किसके है यह अभी रिपोर्ट बनाई जा रही है। वहीं दूसरी टीम कॉलोनी और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पड़ताल कर रही है। पुलिस को शक है कि वारदात को बाहरी गिरोह ने अंजाम दिया है। जिसके लिए टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। पुलिस ने नकदी डेढ़ लाख रुपए के अलावा जेवरात चोरी होने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: यह सामान चोर अपनी पीठ पर तो नहीं ले जा सकता

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!