Bhopal News: ट्राले की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Share

Bhopal News: हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रुप से जख्मी, चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। तेज रफ्तार ट्राले की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया है। वहीं ट्राला चालक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

ट्राला चालक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 17 अगस्त की सुबह 11 बजे ग्राम आमल्या मोड के नजदीक पुलिया पर हुई थी। बाइक (Bike) को बाबूलाल मेहर (Babulal Mehar) पिता भंवरलाल मेहर उम्र 45 साल चला रहा था। वह राजगढ़ (Rajgarh ) जिले के देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पीपलहेला में रहता था। उसके साथ बाइक पर दोस्त सुरेश मोगिया (Suresh Mogiya) पिता राम सिंह मोगिया उम्र 32 साल भी सवार था। दोस्त राजगढ़ जिले में ही पीपलहेला गांव का रहने वाला है। दोनों नजीराबाद स्थित ग्राम सिंधोड़ा में काम के सिलसिले में आए थे। लौटते वक्त बाबूलाल मेहर की बाइक एमपी—04—डीएम—5546 को तेज रफ्तार ट्राला (Trala) एमपी—04—वायके—4496 के चालक ने टक्कर मार दी। ट्राला मकसूदनगढ़ की तरफ से आ रहा था। हादसे में सुरेश मोगिया और बाबूलाल मेहर दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 195/25 दर्ज कर लिया था। इधर, इलाज के दौरान बाबूलाल मेहर की 17 अगस्त की दोपहर लगभग दो बजे मौत हो गई। जिसके बाद नजीराबाद पुलिस ने मर्ग 33/25 दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मौत के बाद अब पूर्व में दर्ज दुर्घटना के प्रकरण में पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: एयरटेल कंपनी के मालिक के भाई की कंपनी बताकर धोखाधड़ी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!