Bhopal News: मॉडलिंग में जॉब दिलाने के बहाने जिस व्यक्ति से मिलवाया उसने शरीर में दाग देखने के बहाने कपड़े उतारने बोला

भोपाल। कॉलेज की छात्रा के साथ एक महिला की मदद से अभद्रता की गई। इससे पहले उसको मॉडलिंग सेक्टर में जॉब दिलाने के बहाने महिला ने अपने घर बुलाया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की छोला मंदिर थाना पुलिस कर रही है। महिलर ने उसको कपड़े उतारकर शरीर दिखाने के लिए बोला तो वह झांसा देकर घर भाग आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मॉडलिंग का काम दिलाने का दिया झांसा
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 19 साल है। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहती है। वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसे कॉलोनी में आते—जाते एक बार रिमझिम अहिरवार (Rimjhim Ahirwar) नाम की महिला मिली थी। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपी महिला ने बोला कि वह मॉडलिंग के सेक्टर में उसको काम दिला सकती है। उसकी हाईट भी अच्छी है और चेहरा भी ठीक है। यह बोलकर उसने एक—दूसरे का नंबर ले लिया। इसी बीच रिमझिम अहिरवार ने 15 अगस्त को उसे फोन लगाया। उससे बोला कि वह सर उसके घर आ गए हैं जो सिलेक्शन करते हैं। यह बोलकर उसे घर पर पीड़िता को बुलाया। वहां एक व्यक्ति मिला जिसका नाम मोहन अहिरवार (Mohan Ahirwar) बताकर उससे परिचय कराया। आरोपी मोहन अहिरवार ने पहले उसका नाम, उम्र पूछने के बाद हाईट पूछी। इसके बाद वह उसके बालों को देखते हुए चारों तरफ घुमने लगा। उसने पीड़िता से कहा कि शरीर पर किसी तरह का दाग तो नहीं हैं। पीड़िता ने इंकार किया तो वह बोला कि ऐसे कैसे वह मान लेगा। उसे कपड़े उतारकर दिखाना होगा। पीड़िता कॉलेज की छात्रा थी और वह समझ गई थी कि वह मुसीबत में फंस गई है। इसलिए उसने बहाना बनाया कि वह बाथरूम में जाकर कपड़े उतारकर आती है। यह बोलकर वह आरोपी महिला के घर से बाहर निकलकर भागने लगी। जब वह अपने घर जा रही थी तब उसको दोनों आरोपियों ने धमकाया। यह बात घर पहुंचकर उसने परिवार को बताई। जिसके बाद यह मामला 17 अगस्त की दोपहर थाने में पहुंचा। मामले की जांच एएसआई विनीता छिब्बर (ASI Vineeta Chibbar) कर रही हैं। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्रकरण 458/25 दर्ज किया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।