Bhopal News: मंदिर से घर जाते वक्त धक्का लगने पर हुआ था विवाद, हमलावरों की पहचान होना बाकी

भोपाल। इंडियन रेलवे से रिटायर्ड एक कर्मचारी को छुरी से वार करके जख्मी कर दिया। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस अभी तक हमलावरों को पहचान नहीं सकी है।
पैदल चलते समय टकराने को लेकर हुआ विवाद
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार रामभरोस पाल (Rambharos Pal) ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित भानपुर के पास सुंदर नगर (Sunder Nagar) में रहते है। वह रेलवे से रिटायर हुए है। वे 12 अगस्त की सुबह मंदिर से वापस घर जा रहे थे। तभी पैदल जाते समय अज्ञात आरोपी से वे टकरा गए। उन्होंने सही तरीके से चलने की बात बोली तो वह भडक़ गया। उसने गाली—गलौज करते हुए छुरी से वार कर दिया। बचने के लिए उन्होंने हाथ आगे किया तो वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। मामले की जांच एएसआई प्रेम नारायण सिंह (ASI Prem Narayan Singh) कर रहे है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने हमलावर के खिलाफ प्रकरण 44/25 दर्ज कर लिया है
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।