Bhopal News: सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो तो थाना घेरकर किया प्रदर्शन

भोपाल। मिसरोद में फल विक्रेता पर पानी में थूंकने के बाद उससे छिडक़ाव करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र का है। जिसके बाद दर्जनों हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया। इससे पहले यह कार्यकर्ता उस दुकान पर भी पहुंचे थे। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। पुलिस ने शिकायत स्वीकारते हुए मामले को जांच का विषय बताया है।
भीड़ को देख सामान छोड़कर भागा
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार श्रीराम कॉलोनी (Shriram Colony) के पास खाली जमीन पर बहुत सारे फल विक्रेताओं की दुकान हैं। जिसमें अधिकांश मुस्लिम हैं। इसी स्थान पर सलीम पिता रईस की भी दुकान है। वह अशोका गार्डन इलाके (Ashoka Garden) में रहता है। वायरल वीडियो (Video) में एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए उसकी दुकान पर आता है। वह पानी की बोतल लेने के बाद उसमें कुछ उच्चारण करने के बाद उसमें थूक देता है। फिर पानी की बोतल लेकर फल कारोबारी उससे सभी फलों में छिडक़ाव करता है। यह सबकुछ चोरी-छुपे वीडियो में बनाया गया। यह वायरल हुआ तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उग्र होकर उस दुकान पर पहुंच गए। भीड़ को देखकर वह सामान छोडक़र भाग गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पवार (TI Sandeep Pawar) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो को जांच के लिए भेज दिया गया है। सलीम को हिरासत में ले लिया गया है। उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।