Bhopal News: सीने में दर्द होने पर भाई ले गया था श्रद्धा अस्पताल, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। नगर निगम के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसे सीने में दर्द हुआ था। पुलिस ने शव पीएम केे लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की गांधी नगर थाना पुलिस कर रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के बिंदु तय करने की जानकारी दी गई है। पुलिस मामले को गंभीर नहीं मान रही।
सीने में उठा था दर्द
गांधी नगर (Gandhi nagar) थाना पुलिस के अनुसार सचिन वरदेले (Sachin Vardele) पिता मन्नालाल वरदेली उम्र 32 साल बीडीए कॉलोनी में रहता था। उसको 10 अगस्त की दोपहर दो बजे सीने में दर्द हुआ था। यह बात उसने भाई अनिल वरदेले (Anil Vardele) को भी बताई। जिसके बाद परिजन उसे श्रद्धा अस्पताल (Shraddha Hospital) लेकर पहुंचे। लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करके पुलिस को खबर दे दी। सचिन वरदेले भोपाल नगर निगम (Bhopal Nagar Nigam) में जॉब करता था। पुलिस ने आशंका जताई है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल चंद्र मोहन साहू (HC Chandra Mohan Sahu) कर रहे हैं। गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 46/25 कायम करने के बाद शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।