Bhopal News: ट्रक और तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर,गाय की मौके पर दर्दनाक मौत, नगर निगम की व्यवस्थाओं पर उठ रहें सवाल

भोपाल। कोलार रोड की सिक्स लेन गौवंश के लिए मुसीबत बन गई है। दरअसल, सडक़ चौड़ी होने के कारण यह पशुपालकों के लिए भी दुखदायी हो गई है। बीते चौबीस घंटों के दौरान अंतराल में हुई दो दुर्घटनाओं के कारण गाय की मौत हो गई। वहीं एक बछिया गंभीर रुप से जख्मी है। यह हादसा भोापाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आयशर ट्रक और कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मवेशियों के सड़क पर आने से दुर्घटना का खतरा
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार पहली दुर्घटना कजलीखेड़ा स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल (Gyan Niketan School) के सामने 2—3 अगस्त की दरमियानी रात लगभग सवा बारह बजे हुई थी। थाने में प्रथम सूचना प्रतिवेदन अरुण तोमर (Arun Tomar) पिता रमेश तोमर उम्र 19 साल ने दर्ज कराई। वे महाबडिय़ा के पास गोडीपुरा में रहते हैं। अरुण तोमर घटना के वक्त दोस्त से बातचीत कर रहे थे। तभी आयशर ट्रक (Eicher Truck) यूपी-15-बीटी-7717 के चालक ने बछिया को टक्कर मार दी। बछिया का बुरी तरह से जख्मी है और उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं। इस हादसे के पंद्रह मिनट बाद दूसरी दुर्घटना कजलीखेड़ा (Kajlikheda) के पास ही हुई। यहां तेज रफ्तार बलेनो कार (Car) एमपी-04-सीजेड-6296 के चालक ने गाय को टक्कर मार दी। हादसे में गाय (Cow) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त अरुण तोमर (Arun Tomar(Balwan Singh Tomar) ) के साथ ही खड़े उनके परिचित बलवान सिंह तोमर पिता शैतान सिंह उम्र 39 साल ने देखी थी। उनकी शिकायत पर कोलार रोड पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बरसात में गौवंश को खुरपका समेत अन्य संक्रमण बीमारियों की चपेट में आने का खतरा होता है। इसलिए गोपालक उन्हें गौशाला में रखने की बजाय खुले में छोड़ देते हैं। ऐसे में मवेशियों को सडक़ पर आने से रोकने पर निगम (Nagar Nigam) की तरफ से कोई पहल ही नहीं की जाती है। जबकि पिछले दिनों यह बात मीडिया के जरिए सुर्खियों में आ चुकी है। इसके बावजूद अभी तक नगर निगम ने ऐसे स्थानों को चिन्हित करके उसके उपाय से संबंधित कोई पहल अब शुरु नहीं की है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।