Bhopal News: आर्टिफिशियल की दुकान के ताले चटकाए

Share

Bhopal News: रिपेयरिंग के लिए आए जेवरात समेटकर भागा, सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए दो चोर

Bhopal News
File Image

भोपाल। आर्टिफिशियल दुकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दे रहे हैं। जिनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

गल्ले में रखी नकदी भी ले गए

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार राकेश सोनी (Rakesh Soni) पिता हरिशंकर सोनी उम्र 51 साल इंद्र विहार कॉलोनी (Indra Vihar Colony) में रहते हैं। उनके मकान में ही एक छोटी आर्टिफिशियल की दुकान है। राकेश सोनी ने 28 जुलाई की रात को दुकान बंद कर दी थी। अगले दिन भारी बारिश हो रही थी। इसलिए दुकान खोलने के लिए वे बाहर ही नहीं आए। उनके बेटे ने 30 जुलाई को दुकान का ताला टूटा देखा। उनकी दुकान में आर्टिफिशियल ज्वैलरी को वे बेचते हैं। इसके अलावा सोने—चांदी के जेवरात रिपेयरिंग कराने का भी काम करते हैं। दुकान में सोने की चेन, हार, चांदी की पायल रिपेयरिंग होने आई थी। उसको चोर उठा ले गया। इसके अलावा गल्ले में रखे करीब सात हजार रुपए भी नहीं थे। एफआईआर में हुई देरी के सवाल पर पुलिस ने बताया उन्हें किडनी रोग भी है। इसलिए वे तुरंत थाने नहीं पहुंच सके। उन्होंने 30 जुलाई की शाम को थाने में प्रकरण 471/25 दर्ज कराया। मामले की जांच एसआई अंतराम यादव (SI Antram Yadav) कर रहे है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Social Media Crime: चिरायु अस्पताल की सफाईकर्मी से बलात्कार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!