Bhopal Kidnapping News: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से युवक अगवा

Share

Bhopal Kidnapping News: अपहरण केे मामले में एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी कैमरे से साफ हुई कहानी

Bhopal Kidnapping News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अगवा एक युवक के मामले में भोपाल शहर की रानी कमलापति जीआरपी (Bhopal Kidnapping News) पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी का नाम सामने आया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद बाकी पांच अन्य व्यक्तियों के नाम उजागर होंगे। इससे पहले पुलिस कहानी को संदिग्ध मानकर आवेदन की जांच कर रही थी।

एक सप्ताह पूर्व हुआ था विवाद

घटना 30—31 जुलाई की दरमियानी रात लगभग एक बजे हुई थी। आरोपी इनोवा और थार में सवार थे। मामले की जांच रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) कर रही है। पीड़ि़त ईश्वर नगर (Ishwar Nagar) बस्ती में रहने वाला अनुराग तोमर (Anurag Tomar) है। उसका विवाद एक सप्ताह पूर्व शाहपुरा (Shahpura) इलाके में सागर बुंदेला (Sagar Bundela) के साथ हुआ था। अनुराग तोमर अपने दो साथियों के साथ रानी कमलापति जीआरपी स्टेशन के बाहर दुकानों में सागर बुुंदेला को दिख गया था। उसने बोला कि वह शाहपुरा थाने में समझौते के कागज पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा है। उसे शाहपुरा पुलिस तलाश भी रही है। यह कहते हुए उसे जबरिया वाहन में बैठाया गया। उसके साथ मौजूद दो अन्य युवकों ने अनुराग तोमर के परिजनों को यह जानकारी दे दी। जिसके बाद मामला पुलिस थाने में पहुंचा। सागर बुंदेला मूलत: ग्वालियर(Gwalior)  जिले का रहने वाला है। जांच में पता चला है कि वह डीएसपी का भाई का करीबी दोस्त है। अपहरण से पूर्व वह उससे ही मुलाकात करने गया था। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह (TI Mahendra Singh) ने बताया कि सीसीटीवी (CCTV) कैमरे के आधार पर वाहन मालिकों की जानकारी जुटाई गई। उन्हें भी थाने में तलब किया गया। सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि उन्होंने अपहरण किया था। इसलिए जांच के बाद अपहरण और मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कारोबारी के मकान से नकदी चोरी 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Kidnapping News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!