Bhopal News: तेरह दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत, आमने—सामने टकराई थी बाइक, पुलिस ने दर्ज किया था काउंटर केस

भोपाल। सड़क दुर्घटना में तेरह दिन पूर्व दो बाइक आमने—सामने टकरा गई थी। हादसे में दोनों बाइक सवार जख्मी हुए थे। इस कारण पुलिस ने सड़क दुर्घटना का प्रकरण दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया था। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुई थी। अब उस हादसे में जख्मी एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है।
हमीदिया अस्पताल में तोड़ा दम
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 18 जुलाई को खेजडा जोड़ पर हुई थी। एक बाइक (Bike) पर दयाराम गुर्जर (Dayaram Gurjar) पिता बाबूलाल गुर्जर उम्र 38 साल सवार था। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया था। वह खेजड़ा बरामद के पास ही रहता था। जबकि दूसरी बाइक को डॉक्टर सर्वज्ञ जैन (Dr Sarvagya Jain) पिता डा सुधीर जैन उम्र 19 साल चला रहा था। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित पारस धाम कॉलोनी (Paras Dham Colony) में रहता हे। वह पीपुल्स अस्पताल (Peoples Hospital) में एमबीबीएस का कोर्स कर रहा है। पुलिस ने सर्वज्ञ जैन की शिकायत पर एमपी—04—व्हीए—8415 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। जिसको दयाराम गुर्जर चला रहा था। जबकि दयाराम गुर्जर की शिकायत पर एमपी—04—एमटी—4102 के चालक डॉक्टर सर्वज्ञ जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। यह रिपोर्ट चचेरे भाई सुरेश गुर्जर (Suresh Gurjar) की शिकायत पर प्रकरण 402/25 दर्ज किया गया था। जबकि डॉक्टर सर्वज्ञ जैन की शिकायत पर एक दिन बाद प्रकरण 404/25 दर्ज किया गया था। मामले की जांच एएसआई जंगलू पाटिल (ASI Janglu Patil) कर रहे है। इलाज के दौरान 30 जुलाई को दयाराम गुर्जर की हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पूर्व में दर्ज प्रकरण में धारा बढ़ाई जाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।