Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत हजारों रुपए का रखा हुआ था माल

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो महिलाओं के सामान चलती ट्रेन से चोरी हो गए। दोनों घटनाओं की जांच भोपाल जीआरपी (Bhopal News) पुलिस कर रही है। बदमाश सोने—चांदी के जेवरात, नकदी, कपड़े, मोबाइल समेत हजारों रुपए का माल ले गए हैं।
कोच से लेडीज पर्स चोरी
भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) पुलिस के अनुसार पहली रिपोर्ट थाने में कीर्ति झा (Kirti Jha) ने दर्ज कराई है। वे 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express) में सफर कर रही थी। वारदात 28 जुलाई को हुई थी। कीर्ति झा मथुरा स्टेशन से रायपुर जाने के लिए ट्रेन (Train) में सवार हुई थी। उनका ट्रैवल बैग (Bag) चोरी चला गया। जिसमें साडी—सूट, पेंट—शर्ट के अलावा नकदी, सोने की चेन रखे थे। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 25 हजार रुपए बताई है। चोरी की जानकारी उन्हें निशातपुरा रेलवे स्टेशन (Nishatpura Railway Station) पर पता चली थी। इसी तरह दूसरी वारदात ट्रेन नंबर 19301 में हुई। यहां एस—3 कोच से लेडीज पर्स (Ladies Purse) चोरी चला गया। महिला इंदौर से महबूब नगर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी। पर्स में नकदी चार हजार रुपए, समेत अन्य सामान रखा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।