Bhopal Cop News: हबीबगंज थाने में डेढ़ दर्जन से अधिक पीड़ितों के चेहरे पर लौटी रौनक

भोपाल। सायबर क्राइम की मदद से सीईआईआर पोर्टल के जरिए हुई डेढ़ दर्जन से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया। इसमें करीब चार लाख रुपए से अधिक कीमती मोबाइल बरामद किए गए। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal Cop News) शहर की हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस की मदद से की गई है। एसीपी उमेश तिवारी (ACP Umesh Tiwari) ने बरामद मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे।
बरामद मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे
इस अवसर पर हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे (TI Sanjeev Kumar Chauksey) के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। पोर्टल की मदद से करीब 20 मोबाइल (Mobile) बरामद किए गए। पुलिस विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि थाना क्षेत्र में साप्ताहिक हाट वाले दिन विशेष चौकसी भी बरती जाती है। लेकिन, इसके बावजूद खरीददारी करते वक्त मोबाइल गिरने, गुम होने या छूटने की शिकायतें मिलती थी। पोर्टल पर सायबर क्राइम (Cyber Crime) की तरफ से निगरानी की जाती है। शहर के कई अन्य थानों में इस पोर्टल में हुई शिकायतों में बरामद मोबाइल सौंपे जाते हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।