Bhopal News: शादी करने का दिया झांसा, कैफे में दोस्ती के दूसरे दिन बनाए शारीरिक संबंध

भोपाल। युवती के साथ एक महीने तक शारीरिक शोषण किया गया। आरोपी ने मोबाइल से ज्यादती के वीडियो भी बना लिए थे। जिसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ मारपीट भी करता था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। पीड़िता की आरोपी से पहचान एक कैफे में हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच अफेयर हो गया था।
होटल के कमरे में बुलाकर बनाए शारीरिक संबंध
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 23 साल है। वह मूलत: सिवनी (Sivni) जिले की रहने वाली है और कॉलेज में पढ़ाई के लिए भोपाल आई है। फिलहाल कोलार रोड थाना क्षेत्र में वह किराए से रहती है। पुलिस ने बताया उसकी 10 मार्च, 2025 को कोलार रोड में स्थित एक कैफे में आरोपी नीरज पाटीदार (Neeraj Patidar) से पहचान हुई थी। वह मूलत: खंडवा जिले का रहने वाला है। यहां एक कंपनी में जॉब करता है। आरोपी नीरज पाटीदार दानिश कुंज (Danish Kunj) के पास होटल गैलेक्सी (Hotel Galaxy) में रहता है। उसने होटल के कमरे में उसे बुलाकर 12 मार्च को पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। उसका कहना था कि वह उसको पसंद करने लगा है और उससे शादी करेगा। यह बोलकर एक महीने तक वह ज्यादती करता रहा। इस दौरान उसने मोबाइल (Mobile) में वीडियो भी बना लिए थे। पीड़िता ने जब शादी की बात बोली तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। वह धमकी देता था कि ज्यादा दबाव बनाएगी तो वह वीडियो (Video) वायरल कर देगा। मामले की जांच एसआई संगीता काजले (SI Sangeeta Kajle) ने की थी। कोलार रोड थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 434/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद वीडियो जब्ती से संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।