Bhopal News: बांध की निगरानी बच्चों से कराने का खुलासा

Share

Bhopal News: बेल्ट और डंडे से बुरी तरह पीटा, पुलिस अधिकारियों ने सवाल पूछने पर दूसरी कहानी बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन— टीसीआई

भोपाल। हथाईखेड़ा डैम में वायरल हुए मारपीट के वीडियो में पांच आरोपियों को दबोचा गया है। इनमें तीन आरोपी विधि विरोधी बालक हैं। जबकि दो आरोपी डैम में चौकीदारी का काम करते हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बाल श्रम अधिनियम के सवाल पर चुप्पी साध ली है। पुलिस का कहना है कि बालक आरोपियों के दोस्त हैं। वे डैम में काम नहीं करते थे।

विधि विरोधी बाल रखते थे निगरानी

अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी बेल्ट एवं डंडे से मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी अमन सूर्यवंशी (Aman Suryavanshi) है। उसने ही अपने परिचितों को बुलाया था। वारदात 26 जुलाई की शाम साढ़े चार बजे हुई थी। हलाली डैम (Halali Dam) में मछली पकडऩे का ठेका शारिक अहमद (Shariq Ahemad) के परिवार को मिला है। उसने मछली चोरी रोकने के लिए चौकीदारी पर अमन सूर्यवंशी (Aman Suryavanshi) और संकेत यादव (Sanket Yadav) को रखा है। दोनों नाव से डैम में चौकीदारी करते हैं। डेम के अरहेडी साइड वाले किनारे पर तीन लडक़े कांटे लगाकर मछली पकड़ते दोनों ने दबोच लिया था। उन्हें बेल्ट और डंडे से बुरी तरह पीटा गया। आरोपी अमन सूर्यवंशी, आमिर शेख (Amir Shaikh) और तीन विधि विरोधी बालक है। डैम में मुन्ना भैया, रंसू दादा और राधे लोगों की समिति को मछली पालने का ठेका है। जिसमें मुन्ना भैया अध्यक्ष है। उन्होंने ही इन्हें नौकरी पर रखा। समिति की तरफ से दस हजार रुपए वेतन भी मिलता है। गिरफ्तार अमन सूर्यवंशी पुत्र राजू सूर्यवंशी उम्र 19 साल पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र में टीआईटी कॉलेज (TIT College) के पास रहता है। वह पहले कोरियर कंपनी में वाहन चालक था। तीन महीना पहले ही उसे डैम में निगरानी के लिए रखा गया है। इसी तरह आमिर उर्फ अप्पू शेख (Amir@Appu Shaikh) पुत्र इकराम उम्र 26 साल पिपलानी थाना क्षेत्र के सतनामी नगर (Satnami Nagar) का रहने वाला है। भेल गेट पांच के सामने सब्जी का ठेला लगाता है। तीनों विधि विरोधी बालकों में से दो टीआईटी कॉलेज के पास रहते हैं। जबकि एक विधि विरोधी बालक बिलखिरिया (Bilkhiria) इलाके में रहता है। वह संकेत यादव का दोस्त है। तीनों विधि विरोधी बालकों की उम्र 17 साल है।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: हॉक फोर्स में तैनात 28 कर्मचारियों को मिला ओटी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!