Bhopal News: बुरी नीयत से रास्ते में रोका, आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। कॉलेज की एक छात्रा के साथ सरेराह अभद्रता की गई। पीडि़ता बस से उतरकर अपने घर जा रही थी तभी मनचले ने रास्ते में उसको रोक लिया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की ऐशबाग थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रास्ते में पकड़ लिया हाथ
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार पीडि़ता की उम्र 22 साल है। वह मूलत: छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है। वह ऐशबाग इलाके में रहती है और एमबीए (MBA) फायनल ईयर की छात्रा है। आरोपी रितिक खटीक (Ritik Khatik) है जो कई दिनों से उसका पीछा करके परेशान कर रहा था। उसने उसकी हरकतों को नजर अंदाज किया तो वह सरेराह अभद्रता पर उतर आया। उसने 27 जुलाई रात बस स्टॉप से घर जा रही पीडि़ता को रोक लिया। वह उसका हाथ पकड़कर उसके साथ अभद्रता करने लगा। विरोध किया तो वह धमकाने लगा। थाने में महिला अधिकारी ना होने के कारण टीला जमालपुरा से एसआई प्रभावती शर्मा (SI Prabhawati Sharma) को एफआईआर के लिए बुलाया गया था। ऐशबाग थाना पुलिस ने प्रकरण 288/25 आरोपी की गिरफ्तार करने एएसआई काशीराम सिंह (ASI Kashiram Singh) की तरफ से दबिश दी जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।