Bhopal News: चारा काटने वाली मशीन को चलाते समय हुआ हादसा,पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। करंट से झुलसकर एक किसान की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
चारा काटने वाली मशीन को चलाते समय हुआ हादसा
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 28 जुलाई की सुबह लगभग छह बजे ग्राम भैसोंदा में हुई थी। यहां राधेश्याम साहू (Radheshyam Sahu) पिता प्यारेलाल साहू उम्र 56 साल का परिवार रहता है। वह किसानी करता है। घटना वाले दिन राधेश्याम साहू मवेशियों के लिए चारा काटने वाली मशीन को चलाने गया था। उसने जैसे ही बिजली का बटन दबाया तो उसे जोरदार करंट लग गया। पुलिस का कहना है कि जहां मशीन लगी थी वहां अत्याधिक बारिश होने के कारण करंट फैला हुआ था। जिसकी भनक किसान को नहीं थी। बैरसिया पुलिस ने मर्ग 58/25 कायम कर शव का पीएम करा दिया है। मामले की अभी जांच की जा रही है। घटना के संबंध में सूचना पुलिस को संजीव साहू ने दी थी। अभी मौके पर जाकर परीक्षण किया जाना बाकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।